UP Panchayati Raj Vibhag में 1468 Gram Panchayat Adhikari पदों पर निकली भर्ती

Uttar Pradesh Panchayati Raj Vibhag Bharti 2023: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है।

Update: 2023-05-20 15:22 GMT

Uttar Pradesh Panchayati Raj Vibhag Bharti 2023: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका उन्हें मिलने जा रहा है। उत्तर प्रदेश पंचायती राज विभाग (UP Panchayati Raj Vibhag) में 1468 ग्राम पंचायत अधिकारी (Gram Panchayat Adhikari) के पदों पर भर्ती के लिए प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई।

बता दें मि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग  की ओर से इसकी विस्तृत सूचना जारी करते हुए अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे हैं। यह भर्ती प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2022 के आधार पर होगी।

UP Gram Panchayat Adhikari Bharti 2023

जानकारी के अनुसार आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार इसके लिए ऑनलाइन आवेदन व शुल्क जमा करने की प्रक्रिया 23 मई से शुरू होगी। ऑनलाइन आवेदन, शुल्क जमा व आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तिथि 12 जून निर्धारित की गई है। वहीं शुल्क समायोजन व आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि 19 जून निर्धारित की गई है। आयोग के अनुसार अभ्यर्थियों की छंटनी पीईटी के स्कोर के आधार पर की जाएगी।

बता दें की ऐसे में वही अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे जो पीईटी में शामिल हुए हैं और आयोग की ओर से उन्हें स्कोर कार्ड जारी किया गया है। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। जानकारी के अनुसार  ईडब्ल्यूएस के तहत आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को एक अप्रैल 2023 से 12 जून 2023 के बीच जारी प्रमाण पत्र निर्धारित प्रारूप पर देना होगा। आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने बताया कि अभ्यर्थी पीईटी 2022 के रजिस्ट्रेशन नंबर से मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी से आवेदन पूरा कर सकेंगे। 

Tags:    

Similar News