सिर्फ बिस्किट चखने के 40 लाख की सैलरी देगी यह कंपनी, जानिए कैसे कर सकेंगे अप्लाई
सिर्फ बिस्किट चखने के 40 लाख की सैलरी देगी यह कंपनी, जानिए कैसे कर सकेंगे अप्लाई अगर 40 लाख रुपये सालाना पैकेज पर नौकरी सिर्फ बिस्किट;
सिर्फ बिस्किट चखने के 40 लाख की सैलरी देगी यह कंपनी, जानिए कैसे कर सकेंगे अप्लाई
अगर 40 लाख रुपये सालाना पैकेज पर नौकरी सिर्फ बिस्किट (Biscuits) को चखने भर से मिल जाए तो कितना अच्छा हो।
स्कॉटलैंड की एक बिस्किट निर्माता कंपनी ऐसी ही नौकरी के लिए आवेदन मांगे हैं।
दरअसल, बिस्किट निर्माता कंपनी ‘बॉर्डर बिस्किट्स’ को अपने लिए ‘मास्टर बिस्किटर’ की तलाश है।
Try करिये ये बेस्ट बिस्कुट अमेज़न से खरीदकर
Which of our Chocolate Gingers will you be enjoying this weekend? pic.twitter.com/KZYBfjyHes
— Border Biscuits (@BorderBiscuits) October 16, 2020
‘इंडिपेन्डेंट’ वेबसाइट की खबर के अनुसार,
‘कंपनी बिस्किट चखने के बदले 40 हजार पाउंड (लगभग 40 लाख रुपये) का सालाना पैकेज देगी।
इच्छुक आवेदकों के लिए स्वाद और बिस्किट उत्पादन की गहरी समझ रखने के साथ ही नेतृत्व कौशल व संवाद की कला में माहिर होना भी जरूरी है.
ग्राहकों से बेहतर संबंध कायम करने के दिलचस्प उपाय सुझाने वाले आवेदकों को नौकरी में तवज्जों दी जाएगी।
मिलेगी ये सुविधाएं
बॉर्डर बिस्किट्स कंपनी जिस कैंडिडेट को इंटरव्यू में सलेक्ट करेगी, उसे साल में 35 दिनों की छुट्टी भी मिलेगी।