सिर्फ बिस्किट चखने के 40 लाख की सैलरी देगी यह कंपनी, जानिए कैसे कर सकेंगे अप्लाई

सिर्फ बिस्किट चखने के 40 लाख की सैलरी देगी यह कंपनी, जानिए कैसे कर सकेंगे अप्लाई अगर 40 लाख रुपये सालाना पैकेज पर नौकरी सिर्फ बिस्किट;

Update: 2021-02-16 06:36 GMT

सिर्फ बिस्किट चखने के 40 लाख की सैलरी देगी यह कंपनी, जानिए कैसे कर सकेंगे अप्लाई

अगर 40 लाख रुपये सालाना पैकेज पर नौकरी सिर्फ बिस्किट (Biscuits) को चखने भर से मिल जाए तो कितना अच्छा हो।

स्कॉटलैंड की एक बिस्किट निर्माता कंपनी ऐसी ही नौकरी के लिए आवेदन मांगे हैं।

दरअसल, बिस्किट निर्माता कंपनी ‘बॉर्डर बिस्किट्स’ को अपने लिए ‘मास्टर बिस्किटर’ की तलाश है।

Try करिये ये बेस्ट बिस्कुट अमेज़न से खरीदकर

Full View Full View Full View

‘इंडिपेन्डेंट’ वेबसाइट की खबर के अनुसार,

‘कंपनी बिस्किट चखने के बदले 40 हजार पाउंड (लगभग 40 लाख रुपये) का सालाना पैकेज देगी।

इच्छुक आवेदकों के लिए स्वाद और बिस्किट उत्पादन की गहरी समझ रखने के साथ ही नेतृत्व कौशल व संवाद की कला में माहिर होना भी जरूरी है.

ग्राहकों से बेहतर संबंध कायम करने के दिलचस्प उपाय सुझाने वाले आवेदकों को नौकरी में तवज्जों दी जाएगी।

मिलेगी ये सुविधाएं

बॉर्डर बिस्किट्स कंपनी जिस कैंडिडेट को इंटरव्यू में सलेक्ट करेगी, उसे साल में 35 दिनों की छुट्टी भी मिलेगी।

इंडिपेंडेंट वेबसाइट की खबर के मुताबिक, सलेक्ट हुए कैंडिडेड को साथ ही सालभर फ्री में बिस्किट भी खाने की मिलेगी. यह जॉब एक फुलटाइम जॉब है।

NCL Apprentice Recruitment 2020 : 480 रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन करें

NCERT में 33 पदों पर होगी भर्ती, 30 हजार होगी सैलरी, जानिए अन्य डिटेल्स…

SSC Stenographer 2020-21 : परीक्षा तिथि, पात्रता, रिक्तियां और चयन प्रक्रिया

Postal Circle Recruitment 2020: 1371 पदों के लिए 10 और 12 वी पास के लिए सुनेहरा मौका

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

Facebook WhatsApp | Instagram | Twitter | Telegram | Google News

Similar News