पुलिस भर्ती में नहीं होगी लिखित परीक्षा, इंटरव्यू से मिलेगी नौकरी, इस राज्य में निकली पुलिस भर्ती...
पुलिस भर्ती में नहीं होगी लिखित परीक्षा इंटरव्यू से मिलेगी नौकरी, इस राज्य में निकली पुलिस भर्ती...अगर आप भी की सरकारी नौकरी करने के इच्छुक;
पुलिस भर्ती में नहीं होगी लिखित परीक्षा, इंटरव्यू से मिलेगी नौकरी, इस राज्य में निकली पुलिस भर्ती…
अगर आप भी पुलिस की सरकारी नौकरी करने के इच्छुक है तो आप के लिए है सुनहरा मौका क्यूंकि कोलकाता पुलिस ने टेक्नीशियन, नर्स, फार्मासिस्ट, मेडिकल ऑफिसर और अन्य कई पदों में भर्ती के लिए आवेदन मांगे है। इन पदों में आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग हो या चाहे कोई और वर्ग आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है आवेदन की अंतिम तारीख 4 नवंबर 2020 निर्धारित की गई है. इस भर्ती से जुडी सारी जानकारी आप यहाँ देख सकते है। इस बार लिखित परिक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा, बल्कि इंटरव्यू के जरिए नौकरी मिलेगी। आइये जानते है सारी जानकारी इस भर्ती के बारे में-
पदों की संख्या एवं वेतन
कुल 35 पदों के लिए जगह है इन 35 पदों के लिए निकाली गई भर्ती के लिए चयनित उम्मीदवारो के लिए वेतन 18,000-50,000 रूपये प्रतिमाह मिलेगा।
पन्ना: जिस भाई ने अपनी बांहो में लेकर छोटे भाइयो को खिलाया, उन्ही ने काट डाला हाँथ, रीवा रेफर
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 50-60 वर्ष निर्धारित की गई है। 60 वर्ष के ऊपर जिनकी उम्र होगी वह आवेदन नहीं कर पाएंगे
अंतिम तारीख
इन पदों में आवेदन करने के लिए अंतिम तारीख 4 नवम्बर निर्धारित की गई हैं।
पदों के नाम
एम ओ स्पेशलिस्ट-M.O. (Specialist)-04
एम ओ जनरल ड्यूटीM.O. (General Duty)-05
सिस्टर-इन-चार्ज-S-ister-in-Charge[Gr.-I(ii)]-08
नर्स Gr.- II-Nurse Gr.- II-10
फिजियोथेरेपिस्ट-Physiotherapist-02
फार्मासिस्ट-Pharmacist-02
एक्स-रे टेक्नीशियन-X-Ray Technician-01
लैब टेक्नीशियन (पैथोलॉजी)-Lab. Technician(Pathology)-02
ई.सी.जी टेक-E.C.G Tech-01
अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करके आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते है।