JNV Teacher Recruitment 2023: नवोदय विद्यालय में नौकरी का सुनहरा मौका! आयु सीमा 50 वर्ष, बिना परीक्षा दिए मिलेगी नौकरी

JNV Teacher Recruitment 2023, Jawahar Navodaya Vidyalaya Teacher Bharti 2023: भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय के अधीनस्थ नवोदय विद्यालय समिति द्वारा शिक्षकों की भर्ती की जा रही है। इ;

Update: 2023-06-04 16:59 GMT

JNV Teacher Recruitment 2023, Jawahar Navodaya Vidyalaya Teacher Bharti 2023: भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय के अधीनस्थ नवोदय विद्यालय समिति द्वारा शिक्षकों की भर्ती की जा रही है। इसके लिए आवश्यक जानकारी जारी कर दी गई है। बताया गया है कि ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा और आवेदन करने की अंतिम डेट 10 जून 2023 निर्धारित है। जिन अभ्यर्थियों को आवेदन करना है वह समय रहते अवश्य आवेदन कर दें। क्योंकि यह भर्ती में कोई भी परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी सीधे इंटरव्यू होगा और आपको नौकरी मिल जाएगी।

भार्ती से संबंधित जानकारी

जानकारी के अनुसार नवोदय विद्यालय समिति द्वारा शिक्षकों की की जाने वाली भर्ती के लिए पीजीटी और टीजीटी सहित कुल 321 पदक स्वीकृत किए गए हैं। इन 321 पदों पर भर्ती होनी है। बताया गया है कि आवश्यक योग्यता बतौर 12वीं ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ ही बीएड होना चाहिए।

आवेदक की आयु सीमा 50 वर्ष निर्धारित की गई है। बताया गया है कि इस भर्ती के लिए आवेदन 10 जून 2023 तक किया जा सकता है। इसके बाद प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। इसलिए आवश्यक है कि समय रहते अपना आवेदन पत्र जमा कर दें।

चयन प्रक्रिया के संबंध में बताया गया है कि आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के आवेदनों की जांच की जाएगी। आवेदन में लगाए गए दस्तावेजों की जांच होगी उसके बाद एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। मेरिट लिस्ट के आधार पर अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए सूचना दी जाएगी। बताया गया है कि इंटरव्यू में ही चयन कर लिया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

आवेदन ऑनलाइन माध्यम से करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाना होगा। इसके पश्चात होम पेज पर क्लिक करते हुए रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें। इसके पश्चात वैकेंसी नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करते हुए निर्देशों का पालन करें और सभी जरूरी जानकारी भर दें। इतना करने के पश्चात फीस जमा करने के ऑप्शन पर जाएं और फीस जमा करें और इसके बाद फॉर्म जमा कर दें। भरे हुए फार्म की एक कॉपी डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास याददाश्त के लिए रखें।

Tags:    

Similar News