SSC Recruitment 2023: कर्मचारी चयन आयोग ने विभिन्न पदों के लिए निकाली वैकेंसी, 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक कर सकते हैं अप्लाई

SSC Recruitment 2023: सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा विभिन्न पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है।

Update: 2023-04-09 07:40 GMT

SSC Recruitment 2023: सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा विभिन्न पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है। जिसके लिए अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। राजस्थान जयपुर द्वारा निकाली गई यह वैकेंसी सिलेक्शन पोस्ट लद्दाख के लिए है। जिसमें दसवीं पास से लेकर ग्रेजुएट अभ्यर्थी तक शामिल हो सकते हैं। जिसके लिए कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 अप्रैल निर्धारित की गई है।

एसएससी वैकेंसी डिटेल्स

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा निकाली गई इस वैकेंसी के तहत कुल 205 पदों पर अभ्यर्थियों की भर्ती की जानी है। जिसमें जूनियर असिस्टेंट-तबुलेट या कम ऑपरेटर के 10 पद, जूनियर स्टेनोग्राफर के 15 पद, अर्दली/चौकीदार एआर/चतुर्थ श्रेणी के 42 पद, भूविज्ञानी सहायक ग्रेड-2 का 1 पद, मिनरल गार्ड/माइनिंग हेल्पर/हेल्पर के 16 पद, टेक्निकल असिस्टेंट का 1 पद, लेबोरेटरी अटेंडेंट का 1 पद, ड्रिल ऑपरेटर-2 के 2 पद, ड्रिल हेल्पर के 8 पद, चौकीदार के 6 पद, स्टोर खलासी के 4 पद, फिटर का 1 पद, ड्राइवर ग्रेड-2 के 2 पद, इंस्ट्रक्टर क्ले मोल्डिंग लद्दाख का 1 पद, सहायक हस्तशिल्प प्रशिक्षण अधिकारी के 22 पद, टेक्निकल असिस्टेंट का 1 पद, सीनियर क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर के 25 पद, प्रशिक्षक के 16 पद, सहायक कैमरामैन के 6 पद और कम्पाइलर के 6 पद शामिल हैं।

एसएससी वैकेंसी एज लिमिट व सैलरी

इस वैकेंसी में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। जबकि अधिकतम आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि इसमें आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। इस वैकेंसी में अभ्यर्थियों का चयन कम्प्यूटर बेस्ड रिटन टेस्ट के आधार पर होगा। यह टेस्ट जून के आखिरी अथवा जुलाई के शुरुआती सप्ताह में हो सकता है। जिसमें चयनित अभ्यर्थियों को मेडिकल टेस्ट के बाद मेरिट के आधार पर पोस्टिंग प्रदान की जाएगी।

एसएससी वैकेंसी अप्लीकेशन प्रोसेस

कर्मचारी चयन आयोग की वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा। जहां स्वयं को रजिस्टर्ड कर जनरेट हुए आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें। यहां पर आपको Apply Others Phase-XI/2023/Selection Posts सेक्शन पर जाना होगा। पोस्ट को सिलेक्ट कर ऑवेदन फॉर्म भरें। मांगे गए समस्त दस्तावेज अपलोड करें। आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म सबमिट कर दें।

एसएससी वैकेंसी आवेदन शुल्क

आवेदन करने के दौरान अभ्यर्थियों को शुल्क का भी भुगतान करना होगा। यह शुल्क 100 रुपए निर्धारित किया गया है। जबकि महिला अभ्यर्थियों और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों के साथ ही आरक्षण के योग्य पूर्व सैनिकों को शुल्क भुगतान में छूट प्रदान की गई है।

Tags:    

Similar News