Information Assistant Recruitment 2023: कर्मचारी चयन आयोग ने निकाली 2730 पदों पर वैकेंसी, पहली बार मिलेंगे ग्रेस नंबर

Information Assistant Recruitment 2023: राजस्थान में कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यहां कुल 2730 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं।

Update: 2023-02-24 09:44 GMT

Information Assistant Recruitment 2023: राजस्थान में कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यहां कुल 2730 पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं। इस वैकेंसी के लिए 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग के अभ्यर्थी अपना आवेदन कर्मचारी चयन आयोग की आफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 फरवरी निर्धारित की गई है।

एसएससी वैकेंसी पद

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार यहां कुल 2730 पदों पर अभ्यर्थियों की भर्ती की जानी है। यह पद सूचना सहायक के बताए गए हैं। भर्ती प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियों का रिटन टेस्ट, टाइपिंग टेस्ट और दस्तावेज सत्यापन होगा। इसके पश्चात ही उनका चयन किया जा सकेगा।

एसएससी वैकेंसी क्वालिफिकेशन

राजस्थान सूचना सहायक वैकेंसी के लिए अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वद्यालय से कम्प्यूटर साइंस, कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी, कम्प्यूटर एप्लिकेशन, कम्प्यूटर साइंस और तकनीकी या इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन, आईटी में ग्रेजुएशन किया होना अनिवार्य किया गया है। इसके अलावा उन्हें हिंदी और अंग्रेजी में प्रति मिनट कम से कम 20 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड भी होनी चाहिए। अभ्यर्थियों को हिंदी की देवनागरी लिपि में कार्य करने में सक्षम होना भी अनिवार्य है।

एसएससी वैकेंसी एज लिमिट

इस वैकेंसी में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए। जबकि अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को शासन की गाइड लाइन के अनुसार छूट भी प्रदान की जाएगी। इस वैकेंसी में चयन होने के बाद अभ्यर्थियों 26 हजार 300 रुपए प्रति माह सैलरी प्रदान की जाएगी।

एसएससी वैकेंसी आवेदन प्रक्रिया

सूचना सहायक की वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। जहां रिक्वायरमेंट सेक्शन पर क्लिक करें। यहां पर आपको Apply Online पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद SSO Portal ओपन होगा। अब यहां पर लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज कर अपना रजिस्ट्रेशन करें। अब रिक्वायरमेंट सेक्शन पर क्लिक करें। इसके पश्चात समान पात्रता परीक्षा परीक्षा पर जाएं। जहां आवेदन फार्म में मांगी गई समस्त जानकारियां भरकर सबमिट कर दें।

मिलेंगे ग्रेस नंबर

राजस्थान कर्मचारी सूचना बोर्ड द्वारा पहली बार ग्रेस नंबर भी दिए जाएंगे। सहायक भर्ती परीक्षा में अनुग्रह के 3 नंबर दिए जाएंगे। यह नंबर बोर्ड या नियुक्ति करने वाले विभाग द्वारा अपनी मर्जी से दिए जा सकेंगे। इस वैकेंसी की लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों को 40 प्रतिशत नंबर प्राप्त करने होंगे। ऐसे में यदि किसी के 3 नंबर कम होते हैं तो विभाग या बोर्ड उन्हें नंबर दे सकेंगे। इसके बाद अभ्यर्थियों के चयन के लिए दौड़ का आयोजन होगा। कर्मचारी चयन बोर्ड के अनुसार अनुग्रह राशि तभी प्रदान किए जाएंगे जब पद खाली रहने की नौबत आ रही हो और भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थी न मिल रहे हों।

Tags:    

Similar News