SSC Stenographer Recruitment 2023: कर्मचारी चयन आयोग ने निकाली वैकेंसी, यह होनी चाहिए क्वालिफिकेशन व एज लिमिट
SSC Stenographer Recruitment 2023: सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग ने वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
SSC Stenographer Vacancy 2023: सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग ने वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके तहत केन्द्र सरकार के विभागों में स्टेनोग्राफर पदों पर अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएगी। जिसके लिए अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उन्हें कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा।
SSC Stenographer Recruitment 2023 Posts:
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा SSC Stenographer Vacancy वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसके तहत स्टेनोग्राफर के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। केन्द्र सरकार के विभागों में स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी के पदों पर अभ्यर्थियों की भर्ती की जानी है। जिसके लिए योग्य अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 अगस्त निर्धारित की गई है।
SSC Stenographer Bharti 2023 Qualification:
एसएससी स्टेनोग्राफर वैकेंसी Stenographer Vacancy 2023 में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास यह योग्यता होनी आवश्यक है। अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इस वैकेंसी में चयन होने पर अभ्यर्थियों को हर महीने 44 हजार 900 रुपए से लेकर 1 लाख 42 हजार 4400 रुपए तक प्रतिमाह सैलरी प्रदान की जाएगी।
SSC Stenographer Vacancy 2023 Age Limit:
कर्मचारी चयन आयोग की स्टेनोग्राफर वैकेंसी के लिए जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिक से अधिक 30 वर्ष होनी चाहिए। जबकि रिजर्व कैटेगरी के अभ्यर्थियों को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है। इसमें अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 3 वर्ष की छूट मिलेगी। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को 5 वर्ष की छूट प्रदान की गई है।
SSC Stenographer Recruitment 2023 Selection Process:
स्टेनोग्राफर भर्ती Stenographer Bharti 2023 के लिए चयन प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियों का रिटन टेस्ट लिया जाएगा। यह टेस्ट ऑनलाइन कम्प्यूटर मोड पर आधारित होगा। इसके बाद स्किल टेस्ट होगा। जिसकी मेरिट के आधार पर फाइनल पोस्टिंग प्रदान की जाएगी। हालांकि फाइनल पोस्टिंग से पहले अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन होगा। पात्र अभ्यर्थियों को ही पोस्टिंग दी जाएगी।
SSC Stenographer Vacancy 2023 How to Apply:
इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन करने हेतु अभ्यर्थियों को कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट https://ssc.nic.in पर जाना होगा। यहां पर सभी आवश्यक डिटेल्स दर्ज करें। एक बार अभ्यर्थियों को 100 रुपए फीस का भुगतान करना होगा। फिर सभी आवेदन प्रक्रियाओं को जांच लें कि आवेदन सही तरीके से किया है अथवा नहीं। इसके बाद आवेदन सबमिट कर दें।
SSC Stenographer Recruitment 2023 Application Fee:
एसएससी स्टेनोग्राफर वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को 100 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। जबकि महिला उम्मीदवार, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विकलांग और पूर्व सैनिक को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट प्रदान की गई है। आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से ही किया जा सकेगा।