RSMSSB Recruitment 2023: कर्मचारी चयन बोर्ड ने निकाली वैकेंसी, अभ्यर्थी पद व योग्यता जान लें

RSMSSB Recruitment 2023: राजस्थान सबओर्डिनेट एण्ड मिनिस्ट्रियल सर्विस सिलेक्शन बोर्ड द्वारा वैकेंसी निकाली गई है। यहां सूचना सहायक (इंफार्मेटिक असिस्टेंट) के पदों पर भर्ती की जानी है।

Update: 2023-02-01 07:55 GMT

RSMSSB Recruitment 2023: राजस्थान सबओर्डिनेट एण्ड मिनिस्ट्रियल सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी) द्वारा वैकेंसी निकाली गई है। यहां सूचना सहायक (इंफार्मेटिक असिस्टेंट) के पदों पर भर्ती की जानी है। इन पदों के लिए आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है। अभ्यर्थी अपना आनलाइन आवेदन 25 फरवरी तक कर सकते हैं।

सूचना सहायक वैकेंसी पद

कर्मचारी चयन बोर्ड राजस्थान द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार सूचना सहायक के कुल 2730 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है। जिसमें से 2414 वैकेंसी गैर अनुसूचित क्षेत्र और 315 अनुसूचित क्षेत्र के लिए बताई गई हैं। इनके लिए आवेदन 27 जनवरी से प्रारंभ किए जा चुके हैं जबकि सूचना सहायक भर्ती परीक्षा का आयोजन जुलाई माह में किया जाएगा।

सूचना सहायक वैकेंसी योग्यता

उपरोक्त पदों के लिए अभ्यर्थियों के पास कम्प्यूटर साइंस या कम्प्यूटर टेक्नोलाजी या कम्प्यूटर अप्लीकेशन अथवा कम्प्यूटर साइंस एवं तकनीकी या इलेक्ट्रानिक्स और कम्युनिकेशन अथवा आईटी में बैचलर डिग्री होना आवश्यक है। इसके साथ ही इंग्लिश और हिन्दी में कम से कम 20 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड भी होना अनिवार्य है। वहीं हिंदी की देवनागरी लिपि में काम करने में सक्षम होना आवश्यक है।

सूचना सहायक वैकेंसी आयु सीमा व सैलरी

कर्मचारी चयन बोर्ड राजस्थान द्वारा निकाली गई सूचना सहायक वैकेंसी के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष होनी चाहिए। जबकि अधिकतम आयु सीमा 21 वर्ष निर्धारित की गई है। इस पद पर अभ्यर्थियों का चयन होने के बाद उन्हें 26 हजार 300 रुपए प्रति माह सैलरी प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही रिटायरमेंट के बाद पेंशन भी मिलेगी।

सूचना सहायक वैकेंसी आवेदन प्रक्रिया

सूचना सहायक (इंफार्मेटिक असिस्टेंट) के लिए आवेदन प्रारंभ हो गए हैं। आवेदक 25 फरवरी तक राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यहां रजिस्ट्रेशन करने के बाद अभ्यर्थी आनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने के दौरान सामान्य वर्ग और क्रमीलेयर कैटेगरी के ओबीसी, अति पिछड़ा वर्ग, ईडब्ल्यूएस के लिए 450 रुपए शुल्क अदा करना होगा। जबकि राजस्थान के नान क्रीमीलेयर ओबीसी, अति पिछड़ा वर्ग, ईडब्ल्यूएस को 350 रुपए शुल्क देना होगा। वहीं सभी विशेष योग्य जन और राजस्थान के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति को 250 रुपए और जिनकी आय 2.50 लाख रुपए वार्षिक से कम है उन अभ्यर्थियों को 250 रुपए शुल्क जमा करना होगा।

Tags:    

Similar News