10वीं पास युवाओं के लिए SSC ने निकाली 5000 से अधिक पदों पर वैकेंसी, रिटन टेस्ट से होगा सिलेक्शन
SSC Recruitment 2023: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एसएससी) राजस्थान जयपुर ने 5 हजार से अधिक पदों पर वैकेंसी निकाली है। जिसमें दसवीं पास अभ्यर्थियों से लेकर ग्रेजुएट तक अपना आवेदन कर सकते हैं।;
SSC Recruitment 2023: सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के सुनहरा अवसर है। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एसएससी) राजस्थान जयपुर ने 5 हजार से अधिक पदों पर वैकेंसी निकाली है। जिसमें दसवीं पास अभ्यर्थियों से लेकर ग्रेजुएट तक अपना आवेदन कर सकते हैं। इस वैकेंसी के लिए आवेदन एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर किए जा सकेंगे। अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवदेन करने की अंतिम तिथि 27 मार्च निर्धारित की गई है।
एसएससी वैकेंसी डिटेल्स
एसएससी द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक सीनियर टेक्निकल सहायक, गर्ल कैडेट इंस्ट्रक्टर, चार्जमैन, लाइब्रेरी असिस्टेंट, सूचना असिस्टेंट, कैंटीन असिस्टेंट, हिंदी टाइपिस्ट, इन्वेस्टिगेटर, लेबोरेटरी अटेंडेंट, सीनियर साइंटिस्ट, जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट के पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। यहां कुल पदों की संख्या 5 हजार 369 बताई गई है।
एसएससी वैकेंसी एज लिमिट
इस वैकेंसी में कांस्टेबल पदों पर जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। जबकि अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में शासन के नियमों के अनुसार छूट भी प्रदान की जाएगी। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 वर्ष की छूट दी गई है जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए यह छूट 3 साल मिलेगी। इस वैकेंसी में चयन होने के बाद अभ्यर्थियों को 34 हजार 500 से लेकर 68 हजार 900 रुपए तक प्रति माह सैलरी प्रदान की जाएगी।
एसएससी वैकेंसी अप्लीकेशन प्रोसेस
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.nic.in पर जाना होगा। इस वैकेंसी के लिए आवेदन का अन्य तरीका मान्य नहीं होगा। आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद www.ssc.nic.in पर क्लिक करें। यहां आवश्यक जानकारियां भरकर शुल्क जमा करने के साथ आवेदन सबमिट कर दें।
एसएससी वैकेंसी आवेदन शुल्क
इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को 100 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा। जबकि महिला अभ्यर्थियों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विकलांग और पूर्व सैनिकों को शुल्क नहीं अदा करना होगा। वह निःशुल्क अपना आवेदन कर सकेंगे। शुल्क का भुगतान उम्मीदवारों को भीम यूपीआई, नेट बैंकिंग, वीजा, मास्टर कार्ड, मेस्ट्रो, रूपे कार्ड अथवा क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर ऑनलाइन करना होगा।