SSC CGL Recruitment 2023: एसएससी सीजीएल 2023 का नोटिफिकेशन जारी, 7500 पदों पर होगी भर्ती
SSC CGL Recruitment 2023: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एसएससी सीजीएल परीक्षा 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही आवेदन की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है।;
SSC CGL Recruitment 2023: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एसएससी सीजीएल परीक्षा 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही आवेदन की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है। इस परीक्षा के माध्यम से तकरीबन 7500 पदों को भरा जाना है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 मई निर्धारित की गई है। इस परीक्षा का आयोजन जुलाई माह में किया जाएगा।
एसएससी सीजीएल वैकेंसी डिटेल्स
जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार टियर 1 सीबीटी परीक्षा का आयोजन जुलाई 2023 में किया जाना है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदों को भरा जाना है। यहां इन ग्रुपों की 7500 वैकेंसी को भरा जाएगा। परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद यदि अभ्यर्थियों को ऐसा लगता है कि उसमें कुछ त्रुटियां हैं तो उसमें सुधार 7 से 8 मई तक करवा सकेंगे।
एसएससी सीजीएल वैकेंसी क्वालिफिकेशन
एसएससी सीजीएल वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है। इस वैकेंसी में कुछ पदों के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 27 वर्ष निर्धारित है तो कुछ पदों के लिए 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि अन्य पिछड़ा वर्ग कैटेगरी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट दी गई है। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए यह छूट पांच वर्ष निर्धारित है।
एसएससी सीजीएल वैकेंसी अप्लीकेशन प्रोसेस
आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा। जहां होम पेज पर दिए गए अप्लाई लिंक पर क्लिक करें। यहां पर आवश्यक जानकारियां दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें। इसके पश्चात समस्त डाक्यूमेंट अपलोड करने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करते हुए आवेदन फॉर्म सबमिट कर दें।
एसएससी सीजीएल वैकेंसी आवेदन शुल्क
एसएससी सीजीएल वैकेंसी में आवेदन करने के दौरान अभ्यर्थियों को शुल्क का भी भुगतान करना होगा। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 100 रुपए देना होगा। जबकि महिला अभ्यर्थियों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विकलांग और आरक्षण के लिए पात्र पूर्व सैनिकों को इस शुल्क से छूट प्रदान की गई है वह निःशुल्क अपना आवेदन कर सकेंगे। इस वैकेंसी में आवेदकों का चयन टियर 1 और टियर 2 एग्जाम के माध्यम से किया जाएगा। टियर 1 में सफल होने वाले अभ्यर्थी ही टियर 2 एग्जाम में शामिल हो सकेंगे।