SSC CGL 2022 Tier 1 Exam Date: कर्मचारी चयन आयोग ने जारी कीं सीजीएल परीक्षा डेट, कब से हैं जान लें
कर्मचारी चयन आयोग ने सीजीएल परीक्षा की तिथियां जारी कर दी हैं। जारी की तिथियों के अनुसार 1 से 13 दिसम्बर 2022 तक उक्त परीक्षाओं का आयोजन होगा। बताया गया है कि उक्त परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन मोड में किया जाएगा।;
SSC CGL 2022 Exam: एसएससी सीजीएल के लिए 20 हजार पदों पर भर्ती की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। जिसके लिए कर्मचारी चयन आयोग ने सीजीएल परीक्षा की तिथियां जारी कर दी हैं। जारी की तिथियों के अनुसार 1 से 13 दिसम्बर 2022 तक उक्त परीक्षाओं का आयोजन होगा। बताया गया है कि उक्त परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन मोड में किया जाएगा। ऐसे उम्मीदवार जो इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं वह परीक्षा से संबंधित विभिन्न जानकारियों के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर नजर बनाए रखें।
सीजीएल एग्जाम के कब अपलोड होंगे एडमिट कार्ड
SSC CGL 2022 Exam:सीजीएल परीक्षा के लिए कर्मचारी चयन आयोग द्वारा परीक्षा से सात दिन पूर्व एडमिट कार्ड अपलोड किया जाएगा। ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि नवंबर 2022 के अंतिम सप्ताह में एडमिट कार्ड अपलोड किए जा सकते हैं। कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा (सीजीएल) 2022 के माध्यम से 20 हजार से अधिक खाली पदों पर कर्मचारी चयन आयोग द्वारा भर्ती की जाएगी। कर्मचारी चयन आयोग ने कहा है कि साइंटिफिक असिस्टेंट परीक्षा 14 से 16 दिसम्बर 2022 तक आयोजित की जाएगी। हालांकि उक्त अवधि अभी अस्थायी है जिसमें बदलाव भी किया जा सकता है।
किन पदों के लिए होंगे सीजीएल एग्जाम
CGL 2022 Exam:कर्मचारी चयन आयोग के मुताबिक अगले माह होने वाली परीक्षा में इन पदों पर पोस्टिंग की जाएगी। जिसमें पोस्टल असिस्टेंट, असिस्टेंट, एसआई, टैक्स असिस्टेंट सी, यूडीसी, असिस्टेंट, अकाउंटेंट, ऑडिटर, जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर, इंस्पेक्टर, डिवीजनल अकाउंटेंट, असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर, असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर के साथ ही असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के पद शामिल हैं। इन पदों के लिए परीक्षा की अवधि कर्मचारी चयन आयोग द्वारा घोषित कर दी गई है। जबकि परीक्षा से सप्ताह भर पूर्व ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर एडमिट कार्ड अपलोड कर दिए जाएंगे। कर्मचारियों चयन आयोग ने कहा है कि इस एग्जाम से संबंधित जानकारियां समय-समय पर विभाग द्वारा बेवसाइट पर अपलोड की जाती हैं। जिसके लिए अभ्यर्थी को ऑफिशियल वेबसाइट पर लगातार विजिट करते रहने के लिए भी कहा गया है।