Shikshak Bharti 2022: राज्य कर्मचारी चयन आयोग 7471 शिक्षकों की करेगा भर्ती, शुरू होनी है आवेदन की प्रक्रिया

Haryana Staff Selection Commission Notification in hindi: राज्य कर्मचारी चयन आयोग शिक्षकों की कमी को देखते हुए बंपर भर्ती करने जा रहा है.;

Update: 2022-10-02 03:34 GMT

Indian Oil Recruitment 2022

SSC Teacher Vacancy 2022: राज्य कर्मचारी चयन आयोग शिक्षकों की कमी को देखते हुए बंपर भर्ती करने जा रहा है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (Haryana Staff Selection Commission Notificationने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। साथ ही आवेदन की तिथि तथा अन्य सभी जरूरी जानकारी दे दी गई है। एचएसएससी ने टीजीटी के तहत 7471 पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है।

5 से शुरू होगा आवेदन

जानकारी के अनुसार 5 अक्टूबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। आवेदन की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर 2022 है। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 28 अक्टूबर 2022 निर्धारित की गई है। इस समय पर इच्छुक आवेदक अवश्य आवेदन कर दें। समय बीतने के पश्चात प्राप्त हुए आवेदनों पर कोई भी विचार नहीं किया जाएगा।

आनलाइन करें आवेदन

आवेदन करने के लिए एचएसएससी टीचर रिक्रूटमेंट 2022 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। वेबसाइट पर जाने के बाद आवेदन पत्र खुल जाएगा जिसमें पूरी जानकारी भरकर उसे सबमिट कर दें।

नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी के अनुसार आवेदन करने वाले की उम्र 18 वर्ष से लेकर 42 वर्ष तक होनी चाहिए। आयु सीमा में हरियाणा सरकार नियमानुसार छूट देगी।

बताया गया है कि आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक या फिर उच्चतर माध्यमिक में हिंदी या संस्कृत की पढ़ाई पूरी की हो। साथ ही अभ्यर्थी के पास हरियाणा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट पास होने का प्रमाण पत्र होना चाहिए।

Tags:    

Similar News