SBI RECRUITMENT 2021 : एसबीआई ने निकाली बम्पर भर्ती, आज से कर सकेंगे अप्लाई

SBI RECRUITMENT 2021 / देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (STATE BANK OF INDIA) ने SPECIAL OFFICERS (SO) के पदों के लिए भर्तियां निकाली

Update: 2021-02-16 06:41 GMT

SBI RECRUITMENT 2021 / देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (STATE BANK OF INDIA) ने SPECIAL OFFICERS (SO) के पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं. SBI ने कुल 489 SO पदों के लिए अभ्यर्थियों से RECRUITMENT के लिए आवेदन आहूत किए हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक़ SBI द्वारा वांछित पदों में RECRUITMENT के लिए आवेदन की तिथि 22 दिसंबर 2020 से 11 जनवरी 2021 सुनिश्चित की गई है. इसके लिए SBI द्वारा विज्ञापन भी जारी कर दिए गए हैं. जारी विज्ञापन के मुताबिक़ इच्छुक अभ्यर्थी https://sbi.co.in/web/careers में जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

फ़रवरी में हो सकती है भर्ती

बताया जा रहा है SO के वांछित पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जिसकी तिथि 12 दिसंबर 2020 से 11 जनवरी 2021 सुनिश्चित की गई है. इसके लिए फ़रवरी माह में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा एवं 22 जनवरी तक अभ्यर्थियों को काल लेटर भेज दिए जाएंगे.

SBI ने इन पदों के लिए मंगाएं आवेदन

फायर इंजीनियर

डिप्टी मैनेजर

असिस्टेंट मैनेजर

मैनजर

मार्केटिंग मैनेजर

सेक्युरिटी एनालिस्ट

आईटी सेक्युरिटी एक्सपर्ट सहित अन्य पद

Official Notification एवं पदों पर वांछित योग्यता जानने के लिए SBI के इस ऑफिसियल लिंक पर क्लिक करें => https://sbi.co.in/web/careers

मध्यप्रदेश में एक नए कैबिनेट का होगा गठन, CM Shivraj ने Tweet कर दी जानकारी

Nokia 5.4 QUAD रियर कैमरा के साथ लॉन्च किया गया: देखे कीमत, specifications

Oppo A15s ट्रिपल रियर कैमरा के साथ भारत में लॉन्च: कीमत, specifications

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Similar News