Sarkari Naukri: सरकार का बड़ा फैसला, पहले करना होगा प्राइवेट जॉब..तभी मिलेगी सरकारी नौकरी
Sarkari Naukri In Hindi 2022: अगर आप Sarkari Naukari की तलाश में हैं तो अब आपको एक और अग्नि परीक्षा से गुजरना होगा.;
Goa Government Job Announcement: अगर आप Sarkari Naukari की तलाश में हैं तो अब आपको एक और अग्नि परीक्षा से गुजरना होगा। तभी सरकारी नौकरी का सपना पूरा होगा। यह व्यवस्था गोवा सरकार लागू (Goa Government New Rules) करने जा रही है। गोवा सरकार का कहना है कि अब सरकारी नौकरी में अनुभवी कर्मचारियों की भर्ती की जायेगी। इसके लिए उन्हे किसी न किसी प्राइवेट संस्था में कम से कम एक वर्ष का कार्य करने का अनुभव होना जरूरी किया जायेगा।
क्या बदला गया Naukri Ki Khabar
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत सरकार अब अपने यहां सरकारी नौकरी में उन्ही अभ्यर्थियों को नौकरी देगी जिनके पास कार्य अनुभव होगा। इसके लिए नियमां में जरूरी संशोधन किये जायेगे। यह कार्य अनुभव कम से कम एक वर्ष का होना जरूरी है। सरकार का मानना है कि अनुभवी कर्मचारी कार्य में दक्ष होते हैं। साथ ही कार्य करने की लगन भी उनमें पहले से विकसित होती है। इससे कार्य में सुधार आयेगा।
गोवा सीएम प्रमोद सावंत का कहना है कि आने वाले दिनो में होने वाली भर्ती कर्मचारी चयन आयोग यानि की स्टाफ सेलेक्शन कमीशन के जरिये कराई जायेगी। उनका कहना था कि सरकार अनुभवी और योग्य कर्मचारियों को नियुक्ति देकर प्रदेश का समुचित विकास करना चाहती है।
यह घोषणा गोवा के सीएम प्रमोद सावंत (Goa CM Pramod Sawant) ने उत्तरी गोवा के तलेईगाओ में एक समारोह के दौरान कहीं। उनका कहना था कि आने वाले दिनों में गोवा में राज्य सरकार जो भी भर्ती करेंगी उसमें इस नियम को बहुत जल्दी लागू किया जायेगा।
बेरोजगार के सामने संकट Private Job Mandatory For Govt Job
आज देश का बेरोजगार घर की पाई-पाई खर्च कर पढ़ाई करता है। उसके मन में सरकारी नौकरी प्राप्त करने की प्रवल इच्छा रहती है। दिन रात एक कर नौकरी की प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होकर पास करता है। लेकिन अब यह नई झंझट। बिना प्रइवेट नौकरी अनुभव के सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी।