Sarkari Naukri : यहाँ निकली बम्पर Vacancy, सैलरी 70 हजार तक

Sarkari Naukri HRRL इंजीनियर, एचआर, इंफॉर्मेशन सिस्टम, लीगल और फाइनेंस विभाग में 72 पदों पर Vacancy निकालकर बम्पर भर्तियां करने वाला है। इन;

Update: 2021-02-16 06:20 GMT

Sarkari Naukri : एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड (HRRL) इंजीनियर, एचआर, इंफॉर्मेशन सिस्टम, लीगल और फाइनेंस विभाग में 72 पदों पर Vacancy निकालकर बम्पर भर्तियां करने वाला है। इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख को बढ़ाकर 10 मई कर दिया गया है। इससे पहले आवेदन की आखिरी तारीख 24 अप्रैल थी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अब 10 मई तक hrrl.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो एक बार नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ लें।

पदों का विवरण

  • फाइनेंस - 02
  • एचआर - 02
  • इन्फॉर्मेशन सिस्टम - 01
  • लीगल विभाग - 01

कुल पदों की संख्या -72

आज पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा, देशव्यापी लॉकडाउन को राज्यवार किए जाने के संकेत

योग्यता

इंजीनियर के लिए उम्मीदवार ने एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त किसी संस्थान या विश्वविद्याल से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 4 साल का फुल टाइम रेगुलर इंजीनियरिंग कोर्स किया हो। फाइनेंस के लिए सीए कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ और एचआर के लिए संबंधित विषय में एमबीए होना जरूरी है। वहीं इन्फॉर्मेशन सिस्टम के लिए 4 साल का फुल टाइम बीई/बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स में होना जरूरी है।

आवेदन फीस

UR, EWS and OBC NC - 500 रुपये SC, ST & PwBD- कोई फीस नहीं

ऐसे होगा चयन

उम्मीदवारों का चयन कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा, इंटरव्यू आदि के आधार पर किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

योग्य उम्मीदवार अब 10 मई तक hrrl.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट अप्लाई, नोटिफिकेशन और आवेदन की तारीख बढ़ने के संबंध में जानकारी हासिल कर सकते हैं।

Similar News