Sainik School Recruitment 2022: यहां सैनिक स्कूल में निकली भर्ती, 28 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन
Sainik School Recruitment 2022: सैनिक स्कूल चंद्रपुर (Sainik School Chandrapur) में विभिन्न पदों भर्ती निकली है।
Sainik School Chandrapur Vacancy 2022: सरकारी टीचर बनने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। सैनिक स्कूल चंद्रपुर (Sainik School Chandrapur Recruitment 2022) में TGT (Trained Graduate Teacher), PGT (Post Graduate Teacher) व अन्य पदों की भर्ती निकाली गयीं है। जानकारी के अनुसार सैनिक स्कूल की इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया (Application Process) शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार सैनिक स्कूल (Sainik School Chandrapur) की आधिकारिक वेबसाइट sainikschoolchandrapur.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
Sainik School Chandrapur Recruitment 2022: पद विवरण
- टीजीटी हिंदी (TGT Hindi): 1 पद
- पीजीटी अंग्रेजी (PGT English): 1 पद
- पीजीटी फिजिक्स (PGT Physics): 1 पद
- पीजीटी केमिस्ट्री (PGT Chemistry): 1 पद
- पीजीटी गणित (PGT Maths): 1 पद
- पीजीटी बायोलॉजी (PGT Biology): 1 पद
- पीजीटी कम्प्यूटर साइंस (PGT Computer Science): 1 पद
- लैब असिस्टेंट फिजिक्स (Lab Assistant Physics): 1 पद
- लैब असिस्टेंट केमिस्ट्री (Lab Assistant Chemistry): 1 पद
- लैब असिस्टेंट बायोलॉजी (Lab Assistant Biology): 1 पद
Sainik School Chandrapur Recruitment 2022: योग्यता क्या है?
सैनिक स्कूल चंद्रपुर (Sainik School Chandrapur) में निकली यह भर्ती के लिए सभी पदों के लिए योग्यता एवं शर्तें अलग-अलग हैं। विस्तृत सूचना के लिए अभ्यर्थी नोटिफिकेशन जरूर देख सकते हैं।
Sainik School Chandrapur Recruitment 2022: आयु सीमा
- TGT, PGT: 21-40 Yrs as on 01 Jan 2022
- Lab Assistant: 18 years to 50 years as on 01-JAN-2022
Sainik School Chandrapur Recruitment 2022:आवेदन शुल्क
- Gen / OBC: 500 रुपए
- SC/ ST: 250 रुपए
Sainik School Chandrapur Recruitment 2022: चयन प्रक्रिया
सैनिक स्कूल चंद्रपुर (Sainik School Chandrapur) में निकली इस भर्ती (Vacancy) केचयन प्रक्रिया में तीन चरण शामिल होंगे। लिखित परीक्षा (Written Exam), कक्षा प्रदर्शन (Class Demonstration) और साक्षात्कार (Interview)। चयन प्रक्रिया के अगले चरण के लिए उम्मीदवार को न्यूनतम 33% अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होगी। हालांकि, चयन प्रक्रिया के अगले चरण के लिए उम्मीदवारों की संख्या को सीमित करने के लिए बोर्ड के अधिकारियों द्वारा न्यूनतम आवश्यक अंकों में वृद्धि की जा सकती है। प्रत्येक चरण के बाद अगले चरण के लिए चुने गए उम्मीदवारों के नाम स्कूल की वेबसाइट (sainikschoolchandrapur.com) पर प्रकाशित किए जाएंगे।
Sainik School Chandrapur Recruitment 2022: ऑफिसियल नोटिफिकेशन
ऐसे ही सरकारी नौकरी और न्यूज़ के लिए डाउनलोड करें हमारा App: (Download)