RPSC Recruitment 2023: आरपीएससी ने निकाली असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती, 1913 पदों के लिए होंगे एग्जाम
RPSC Recruitment 2023: राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) की ओर से कॉलेज शिक्षा में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकाली गई है। जिसके लिए अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
RPSC Recruitment 2023: राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) की ओर से कॉलेज शिक्षा में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकाली गई है। जिसके लिए अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस वैकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। आवेदन करने के लिए आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। इस वैकेंसी के लिए 25 जुलाई तक आवेदन किए जा सकेंगे।
RPSC Recruitment 2023 Vacancy Details:
आरपीएससी ने असिस्टेंट प्रोफेसर Assistant Professor Vacancy के पदों पर वैकेंसी निकाली है। कॉलेज शिक्षा हेतु कुल 1913 पदों हेतु अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं। जिसके लिए अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती सभी 48 सब्जेक्ट में निकाली गई है। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के एग्जाम का आयोजन अक्टूबर माह में किया जाएगा। एग्जाम में सभी प्रश्न आब्जेक्टिव टाइप के रहेंगे।
RPSC Vacancy 2023 Age Limit:
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा निकाली गई असिस्टेंट प्रोफेसर RPSC Assistant Professor Recruitment की वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की यह आयु सीमा निर्धारित की गई है। 21 से 40 तक के अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते हैं। इस वैकेंसी के लिए अभ्यर्थियों का चयन एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर आयोग की ओर से मूल्यांकन में स्कैलिंग, मॉडरेशन अथवा नॉर्मलाइजेशन को अपनाया जा सकेगा।
RPSC Recruitment 2023 How to Apply:
आरपीएससी द्वारा निकाली गई Assistant Professor Recruitment वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। जहां उपलब्ध अप्लाई ऑनलाइन लिंक को क्लिक कर अथवा SSO पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in से लॉगिन करना होगा।
इसके बाद सिटीजन ऐप SSO में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर वन टाइम रजिस्ट्रेशन One Time Registration करना होगा। प्रथम बार वन टाइम रजिस्ट्रेशन (G2C) करने के लिए अभ्यर्थियों के नाम, पिता के नाम, जन्म तिथि, लिंग, सेकेंडरी, समकक्ष परीक्षा एवं आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आईडी में से किसी एक आईडी प्रूफ डिटेल और डॉक्युमेंट्स अपलोड करने अनिवार्य होंगे। लॉगिन कर सिटीजन ऐप SSO में उपलब्ध रिक्रूटमेंट का चयन कर अपने (OTR) नंबर, संख्या के आधार पर ऑनलाइन आवेदन करें।
RPSC Vacancy 2023 Application Fee:
इस वैकेंसी में ऑनलाइन आवेदन करने के दौरान अभ्यर्थियों को शुल्क का भी भुगतान करना होगा। सामान्य (अनारक्षित) और राजस्थान के क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के आवेदन के लिए 600 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है। जबकि राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर और दिव्यांग के लिए यह शुल्क 400 रुपए निर्धारित किया गया है।