UGC NET 2023: यूजीसी नेट के लिए 10 अप्रैल तक करवा सकेंगे रजिस्ट्रेशन, कब होंगे एग्जाम जान लें
UGC NET 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एण्ड इंडस्ट्रियल रिसर्च (सीएसआईआर) के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।;
UGC NET 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एण्ड इंडस्ट्रियल रिसर्च (सीएसआईआर) के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। यूजीसी नेट दिसंबर और जून 2023 सेशन के लिए अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 अप्रैल तक किए जा सकेंगे। इसके लिए अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाना होगा जहां व रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।
यूजीसी नेट करेक्शन विंडो ओपेन डेट
एनटीए द्वारा जारी किए गए ऑफिशियल शेड्यूल के मुताबिक सीएसआईआर के लिए आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद आवेदन फॉर्म में करेक्शन की प्रोसेस प्रारंभ की जाएगी। यदि इसमें आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को ऐसा लगता है कि उनके फॉर्म में त्रुटियां हैं तो वह इसमें सुधार करवा सकेंगे। जिसके लिए करेक्शन विंडो 12 अप्रैल को खोली जाएगी। यह विंडो 18 अप्रैल तक खुली रहेगी।
यूजीसी नेट एग्जाम डेट
सीएसआईआर यूजीसी नेट एग्जाम का आयोजन 6, 7 और 8 जून को किया जाएगा। अभ्यर्थियों के लिए यह परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी। प्रश्न पत्रों को हल करने के लिए अभ्यर्थियों के पास 180 मिनट का समय रहेगा। प्रश्न पत्र में एमसीक्यू शामिल होंगे। परीक्षा की अधिक जानकारी पाने के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर संपर्क कर सकते हैं।
यूजीसी नेट एग्जाम रजिस्ट्रेशन प्रोसेस
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाना होगा। जहां होम पेज पर उपलब्ध सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा लिंक पर क्लिक करें। अब यहां लॉग इन आईडी डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करना होगा। आवेदन पत्र भरकर अभ्यर्थी आवेदन शुल्क जमा करें। सबमिट पर क्लिक करें, इसके साथ ही आपका आवेदन जमा हो जाएगा। अभ्यर्थी यदि चाहें तो अपनी जरूरत के हिसाब से इसका प्रिंट आउट भी निकालकर रख सकते हैं।