BPSC 68th Mains Exam: बीपीएससी मेंस के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया प्रारंभ, कब से कब तक होंगे एग्जाम जान लें
BPSC 68th Mains Exam: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 68वीं मेंस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। जिसके लिए उम्मीदवार अपना आवेदन कर सकते हैं।
BPSC 68th Mains Exam: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 68वीं मेंस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। जिसके लिए उम्मीदवार अपना आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही परीक्षा की तिथियों भी जारी कर दी गई हैं। मेंस एग्जाम में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 20 अप्रैल निर्धारित की गई है।
बीपीएससी मेंस रजिस्ट्रेशन करेक्शन डेट
बीपीएससी मेंस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करवाए जा सकते हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 20 अप्रैल तक चलेगी। इस परीक्षा का आयोजन 12 मई से किया जाएगा। बिहार लोक सेवा आयोग की इस परीक्षा के माध्यम से कुल 324 पदों पर अभ्यर्थियों की भर्ती की जानी है। यदि रजिस्ट्रेशन के दौरान अभ्यर्थियों को ऐसा लगता है कि उनके आवेदन में त्रुटियां हैं तो वह इसमें सुधार भी करवा सकेंगे। आवेदन फॉर्म में करेक्शन 22 अप्रैल तक किए जा सकेंगे।
बीपीएससी मेंस एग्जाम डेट
बिहार लोक सेवा आयोग की मेंस परीक्षा के लिए शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। यह एग्जाम 12 मई से प्रारंभ होकर 18 मई तक चलेंगे। 12 मई को सामान्य अध्ययन पेपर 1 का आयोजन होगा। जिसका समय सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक रहेगा। जबकि 17 मई को सामान्य अध्ययन 2 और सामान्य हिन्दी का एग्जाम होगा। जिसका समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा। अंतिम पेपर 18 मई को निबंध और आपत्ति का होगा। जिसका समय सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा।
बीपीएससी मेंस अप्लीकेशन प्रोसेस
बीपीएससी मेंस एग्जाम में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। जिसकी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए सबसे पहले बिहार लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा। जहां पर अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें। अब रजिस्ट्रेशन लिंक के माध्यम से आवेदन करना होगा। मांगे गए समस्त दस्तावेज अपलोड करने के साथ ही शुल्क का भुगतान कर आवेदन फॉर्म सबमिट कर दें। इस दौरान अभ्यर्थी यदि चाहें तो अपनी आवश्यकता के अनुसार इसका प्रिंट आउट भी निकालकर रख सकते हैं।