SSC CGL: 36012 पदों पर होगी भर्ती, चयन आयोग ने जारी की पदों की संख्या
SSC CGL 2022 Total Number Of Post Category Wise In Hindi: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए जरूरी सूचना सामने आई है।
SSC CGL 2022 Total Number Of Post Category Wise In Hindi: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए जरूरी सूचना सामने आई है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) 2022 भर्ती अब 36012 पदों पर होगी।
बता दें की एसएससी की ओर से इसी साल फरवरी के पहले सप्ताह में संभावित पदों की संख्या 37409 जारी की गई थी लेकिन बुधवार को जारी रिक्तियों की अंतिम संख्या घटकर 36012 हो गई है। पूर्व की तुलना में अब 1397 पद कम हो गए हैं। जानकारी के अनुसार एसएससी के इतिहास में पहले कभी सीजीएल में इतने अधिक पदों पर भर्ती नहीं हुई थी। इसकी टियर टू की परीक्षा दो से सात मार्च तक कराई जा चुकी है और सफल अभ्यर्थियों से पांच मई तक विकल्प मांगे गए हैं।
बता दें की आमतौर पर सीजीएल में आठ से नौ हजार पदों पर चयन होता था। इससे पहले आयोग ने सितंबर 2022 में तकरीबन 20 हजार पदों पर भर्ती की संभावना जताई थी लेकिन केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों से 36012 रिक्त पदों की सूचना मिली है। मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार इनमें 15403 पद अनारक्षित, 8341 ओबीसी, 5572 एससी, ईडब्ल्यूएस 3807 और एसटी के 2889 पद हैं। इसमें सर्वाधिक 19676 पद डाक विभाग में पोस्टल असिस्टेंट या सॉटिंग के हैं।
सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट के 1376 पद घटाए
मिली जानकारी के अनुसार रक्षा मंत्रालय के तहत मिलिटरी इंजीनियरिंग सर्विस में सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट के पदों को आधा कर दिया गया है। पहले 2752 रिक्त पद सूचित किए गए थे जो अब 1376 बचे हैं। सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस में टैक्स असिस्टेंट के 3122, भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) के अधीन कार्यालयों में ऑडिटर के 2295 और अकाउंटेंट के 1470 पदों पर भर्ती होगी। सीएजी के अधीन भारतीय लेखा एवं लेखा परीक्षक विभाग में असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर ग्रुप बी के 1260 पद हैं। सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम्स में इंस्पेक्टर सेंट्रल एक्साइज के 1113 पद हैं।