Indian Railway Recruitment 2022: भारतीय रेलवे में निकली भर्ती, अभ्यर्थी पद व योग्यता जान लें

Indian Railway Recruitment 2022: भारतीय रेलवे में नौकरी करने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। रेलवे में विभिन्न पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। जिसके लिए दसवीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं।;

Update: 2022-12-17 06:38 GMT

Indian Railway Recruitment 2022: भारतीय रेलवे में नौकरी करने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। रेलवे में विभिन्न पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। जिसके लिए दसवीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं। आवेदन रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2023 निर्धारित की गई है।

भारतीय रेलवे वैकेंसी डिटेल्स

रेलवे रिक्रूटमेंट सेल की ओर से वैकेंसी के लिए जो नोटिफिकेशन जारी किया गया है। उसके अनुसार इस भर्ती अभियान के तहत सेंट्रल रेलवे ऐप्रैंटिस के कुल 2422 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। जिसमें सेंट्रल रेलवे के मुंबई क्लस्टर में कुल 1659 पदों पर अभ्यर्थियों को पोस्टिंग दी जाएगी। जबकि भुसावल क्लस्टर में 418 पद, पुणे क्लस्टर में ऐप्रैंटिस के 152 पदों पर पोस्टिंग दी जाएगी। वहीं सेंट्रल रेलवे के नागपुर क्लस्टर में 114 पद और सोलापुर क्लस्टर में 79 पदों पर अभ्यर्थियों को पोस्टिंग दी जाएगी।

इंडियन रेलवे वैकेंसी के लिए योग्यता

आरआरसी (रेलवे रिक्रूटमेंट सेल) द्वारा वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की जो योग्यता निर्धारित की गई है उसके अनुसार न्यूनतम योग्यता के तहत हाईस्कूल की परीक्षा न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ ही अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई कोर्स उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

रेलवे वैकेंसी के लिए आयु सीमा

भारतीय रेलवे वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु सीमा 15 वर्ष है। जबकि अधिकतम आयु सीमा 24 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना का आधार 1 मई 2022 रखा गया है। रिजर्व कैटेगरी को नियमानुसार इसमें छूट दी गई है। मेरिट सूची मैट्रिक और आईटीआई दोनों पाठ्यक्रमों में अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्त प्रतिशत अंकों का औसत लेकर तैयार की जाएगी।

रेलवे वैकेंसी कैसे करें अप्लाई

रेलवे वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को सबसे पहले आरआरसीसीआर की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर ऐप्रैंटिस रिक्रूटमेंट के लिंक पर क्लिक करें। तत्पश्चात लिंक पर ऑनलाइन एप्लीकेशन के ऑप्शन पर जाना होगा। इसके बाद मांगी गई समस्त जानकारियां भरकर अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन कर लें। इसके बाद अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

Tags:    

Similar News