MP Government Job 2023: जेल प्रहरी सहित कई पदों के लिए निकली भर्तियां, योग्यता व कैसे होगा चयन जान लें
MPPEB Recruitment 2023: सरकारी नौकरी का सपना देख रहे मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (एमपीपीईबी) ने जेल प्रहरी, वनरक्षक और क्षेत्ररक्षक के 1979 पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए हैं।
MP Vacancy 2023: सरकारी नौकरी का सपना देख रहे मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (एमपीपीईबी) ने जेल प्रहरी, वनरक्षक और क्षेत्ररक्षक के 1979 पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए हैं। जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 20 जनवरी से प्रारंभ होगी। अभ्यर्थी 3 फरवरी 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। जबकि फार्म में सुधार करने की तिथि 20 जनवरी से 8 फरवरी तक रहेगी। आवेदन करने के बाद अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी होगी।
जेल प्रहरी के लिए योग्यता व आयु सीमा
एमपीपीईबी द्वारा जेल प्रहरी के लिए निकाली गई वैकेंसी में आवेदक को किसी भी विषय से हायर सेकेण्ड्री परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। वहीं अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 33 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि इसमें अभ्यर्थियों को आरक्षित वर्ग के नियमानुसार छूट भी प्रदान की जाएगी।
वनरक्षक के लिए योग्यता व आयु सीमा
वनरक्षक पदों के लिए अभ्यर्थी को कक्षा 12वीं किसी भी विषय से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। जबकि अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। वहीं अधिकतम आयु सीमा 33 वर्ष होनी चाहिए। जिसमें आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
क्षेत्ररक्षक के लिए योग्यता व आयु सीमा
क्षेत्ररक्षक वैकेंसी के लिए अभ्यर्थी को किसी भी विषय से हायर सेकेण्ड्री परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। जबकि अधिकतम आयु सीमा 33 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी।
देनी होगी लिखित परीक्षा
जेल प्रहरी, वनरक्षक और क्षेत्ररक्षक पदों के लिए आवेदन करने के बाद अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा देनी होगी। जिसमें सामान्य ज्ञान, सामान्य हिन्दी, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य गणित, सामान्य विज्ञान से मल्टीपल चॉइस टाप के 12वीं लेवल के प्रश्न अभ्यर्थियों को हल करना होगा। परीक्षा के लिए 100 अंक निर्धारित रहेंगे। निगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी। हर सही प्रश्न के लिए एक अंक मिलेगा। परीक्षा का समय दो घंटे रहेगा।
ऐसे होगी चयन प्रक्रिया
जेल प्रहरी वैकेंसी के लिए अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट लिया जाएगा। जिसमें पुरुष अभ्यर्थियों को 2 मिनट 50 सेकेंड में 800 मीटर दौड़ पूरी करनी होगी। इसके बाद 7.260 किलोग्राम का गोला 20 फीट तक फेंकना होगा। जबकि महिला अभ्यर्थियों को 800 मीटर दौड़ पूरी करने के लिए 4 मिनट का समय रहेगा। वहीं 16 फीट तक 4 किलोग्राम का गोला फेंकना होगा। दौड़ में फेल होने वाले अभ्यर्थियों को गोला फेंक में भाग लेने की इजाजत नहीं मिलेगी। सिर्फ वही अभ्यर्थी गोला फेंक में शामिल हो सकेंगे जिन्होंने निर्धारित अवधि में दौड़ पूरी की हो।