NNSB Recruitment 2022: नागपुर सहकारी बैंक में ब्रांच मैनेजर सहित कई पदों पर निकली भर्ती

NNSB Recruitment 2022: नागपुर सहकारी बैंक (Nagpur Nagarik Sahakari Bank Limited) में विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है।;

Update: 2022-02-09 10:52 GMT

NNSB Recruitment 2022: नागपुर नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड (Nagpur Nagarik Sahakari Bank Limited) ने ब्रांच मैनेजर और ऑफिसर सहित कई पदों पर भर्ती निकाली है. आवेदन करने की प्रक्रिया क्या होगी सैलरी कितनी मिलेगी योग्यता क्या होगी अगर आप पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को आखिर तक पढ़े-

Nagpur Nagarik Sahakari Bank Limited Job Vacancies: Full Details

NNSB Recruitment 2022: पद विवरण 

  • ब्रांच मैनेजर- 10
  • ऑफिसर- 15
  • डाटा सेंटर में ऑफिसर- 2
  • डाटा बेस एडमिनिस्ट्रेटर- 1
  • नेटवर्किंग इंजीनियर-1

कुल मिलाकर 29 पोस्टों के लिए यहां पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं इसलिए आप देरी ना करें और तुरंत ही अप्लाई करें। 

NNSB Recruitment 2022: शैक्षणिक योग्यता 

  • ब्रांच मैनेजर- किसी भी स्ट्रीम में कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएट. कम से कम 10 साल बैंकिंग सेक्टर में काम का अनुभव. जिसमें कम से कम पां साल ब्रांच मैनेजर के तौर पर काम किया होना चाहिए। 
  • ऑफिसर- कम से कम 45 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएट. बैंकिंग सेक्टर में कम से कम पांच साल काम का अनुभव. जिसमें कम से कम तीन साल किसी सहकारी बैंक में रिटेल बैंकिंग में ऑफिसर के पद पर काम किया होना चाहिए.
  • डाटा सेंटर में ऑफिसर- बीई/एमसीए/बीएससी कंप्यूटर साइंस/आईटी में कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ, कम से कम पांच साल का अनुभव जरूरी है
  • डाटा बेस एडमिनिस्ट्रेटर- कंप्यूटर साइंस/आईटी में बीई/एमसीए आदि में से कुछ किया होना चाहिए.
  • नेटवर्किंग इंजीनियर- कंप्यूटर साइंस/आईटी में बीई/एमसीए आदि में से कुछ किया होना चाहिए कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ. इसके अलावा कम से कम तीन साल नेटवर्किंग मैनेजमेंट एनवायरमेंट में काम का अनुभव.

NNSB Recruitment 2022: भर्ती प्रक्रिया 

इस भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन करना है. आवेदन फॉर्म भेजने का पता है- नागपुर नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड, नागपुर 79, डॉक्टर अंबेडकर स्क्वॉयर, सेंट्रल एवन्यू, नागपुर- 440008

NNSB Recruitment 2022: आवेदन शुल्क 

आवेदन शुल्क 1000 रुपये है. आवेदन शुल्क डिमांड ड्रॉफ्ट के जरिए जमा करनी है. डिमांड ड्रॉफ्ट नागपुर नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड, नागपुर के के नाम पर आप को भेजना होगा I

Tags:    

Similar News