इस सरकारी यूनिवर्सिटी में 454 पदों पर निकली भर्ती, जानें पात्रता, 19 अप्रैल है आवेदन करने की अंतिम तिथि

संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, लखनऊ (SGPGIMS Vacancy 2022) में ऑनलाइन आवेदन कर पा सकते हैं सरकारी नौकरी।;

Update: 2022-04-09 14:52 GMT

Passport Office Vacancy 2022

SGPGIMS Lucknow Job Vacancy 2022: नौकरी की तलाश कर रहें युवाओं के लिए अच्छा मौका है और वे शर्तो के तहत आवेदन फार्म भरकर नौकरी प्राप्त कर सकते है। दरअसल संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, लखनऊ (Sanjay Gandhi Post Graduate Institute of Medical Sciences, Lucknow) ने टेक्नीशियन सहित 454 पदों पर भर्ती करने जा रहा है और इसके लिए योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन फार्म भर सकते है।

19 अप्रैल तक भरे जाएगें फार्म

निकाली गई वैकेंसी के लिए पात्रता रखने वाले योग्य उम्मीदवार 19 अप्रैल 2022 तक ऑनलाइन आवेदन फार्म भर सकते हैं। इसके लिए आवेदक को मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में बीएसी तथा 12वीं पास होना जरूरी है। ऑफिशियल वेबसाइट पर इसकी डीटेल जानकारी ली जा सकती है।

इस तरह से होगा चयन

योग्य कैंडिडेट्स का चयन कॉमन रिक्रूटमेंट टेस्ट, स्किल टेस्ट और टेक्निकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जाएगा। कॉमन रिक्रूटमेंट टेस्ट दो घंटे का होगा। इसमें 200 अंकों के मल्टीपल चॉइस प्रश्न पूछे जाएंगे।

ये है शर्ते

सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स की आयु 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी। चयनित आवेदक को 35,400 से 1,42,400 रुपए प्रति माह वेतन मिलेगी। आवेदन फार्म भरने के लिए जो शुल्क रखा गया है उसके तहत सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 500 रुपए देना होगा। जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट प्रदान की जाएगी।

Tags:    

Similar News