10वीं पास युवाओं के लिए रेलवे में निकली 432 पदों पर भर्ती, जानिए कैसे करें एप्लाई
रेलवे विभाग द्वारा 400 पदों को भरने के लिए 10वीं व आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से आवेदन मंत्र मंगाए हैं।
Indian Railway Recruitment 2021 : नई दिल्ली। अगर आप रेलवे में नौकरी करने का सपना संजोए बैठे है तो यह आपके लिए अच्छा मौका है। क्योंकि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे कार्मिक विभाग बिलासपुर द्वारा 400 सौ से ज्यादा पदों पर ऑप्रेंटिस कराए जाने के लिए भर्ती प्रक्रिया आयोजित की गई है। जिसमें उम्मीदवारों का चयन मैरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। इन पदों के लिए 10वीं पास व आईटीआई उत्तीर्ण उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती प्रक्रिया 10 सितम्बर से शुरू होकर 10 अक्टूबर तक जारी रहेगी। इस भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की ऑफीशियली वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
आयु सीमा
रेलवे द्वारा जारी किए आप्रेंटिस पदों पर आवेदन करने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों की आयु सीमा न्यूनतम 15 वर्ष से लेकर अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए। रिपोर्ट की माने तो आरक्षण अंतर्गत आने वाले अभ्यर्थियों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।
योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से हाईस्कूल एवं संबंधित ट्रेड में आईटीआई किया होना चाहिए।
मिलेगा मासिक भत्ता
रिपोर्ट की माने तो दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे कार्मिक विभाग बिलासपुर द्वारा आयोजित की जाने वाली आप्रेंटिसशिप में चयनित अभ्यर्थियों को एक वर्ष की ट्रेनिंग दी जाएगी। जिसमें चयन के पश्चात प्रति माह छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा प्रक्षुक के रूप में मासिक छात्रवृत्ति दी जाएगी।
ऐसे होगा चयन
रिपोर्ट की माने तो अभ्यर्थियों का चयन 10वीं एवं आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार एक मैरिट सूची तैयार की जाएगी। जिसके तहत उनका चयन होगा। चयन के दौरान अभ्यर्थियों को मेडिकल परीक्षण से भी गुजरना होगा।