Railway Naukari: बिना परीक्षा दिए रेलवे में मिलेगी नौकरी, तीन हज़ार पदों पर निकली भर्तियां

उत्तर रेलवे ने छप्पर फाड़ के भर्तियां निकाली हैं। जाने कैसे करें आवेदन

Update: 2021-09-23 12:26 GMT

train 

Railway Naukari: उत्तर रेलवे ने 10 पास किए हुए अभ्यर्थियों  के लिए दिल खोल कर भर्तियां निकाली हैं। अच्छी बात तो यह है की रेलवे की नौकरी पाने के  लिए आपको कोई कठिन प्रतियोगी परीक्षा में पास करने  की ज़रूरत नहीं हैं। यूपी रेलवे के रिक्रूटमेंट सेल ने अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए भर्ती निकाली है जिसमे 3039 वेकेंसी हैं।  यह भर्तियां उत्तर रेलवे के विभिन्न डिवीज़न , यूनिट और कार्यालयों में होनी हैं।  आवेदन की प्रक्रिया तो शुरू हो चुकी हैं जो 20 अक्टूबर तक जारी रहेगी। हालाँकि इन पदों में नौकरी भले ही बिना परीक्षा के मिल रही हैं मगर भर्ती को लेकर कुछ बाध्यताएं भी हैं, जिन्हे आवेदन करने से पहले आपको जानना ज़रूरी है। 

ये पात्रता रखते हैं तो ही करें आवेदन

उत्तर रेलवे क द्वारा जारी नोटिस के अनुसार अभ्यर्थियों के पास सम्बन्धित ट्रेड में ITI का सर्टिफिकेट के , साथ ही उमीदवार की आयु  15   से 25  के बीच होनी चाहिए। हालाँकि आरक्षित वर्ग के आवेदकों को उम्र में रियायत दी गई हैं जिसके अनुसार ST /SC  को 5  साल और OBC वर्ग को 3  साल तक छूट देने का प्रावधान हैं। इस श्रेणी में आने वाले लोगों को उत्तर रेलवे बिना किसी परीक्षा के नौकरी में रख रहा है।  

20 अक्टूबर तक भर सकेंगे फॉर्म 

उत्तर रेलवे ने 20  सितंबर से फॉर्म भरने के  लिए पोर्टल खोल दिया है। आवेदक चाहें तो 20 अक्टूबर तक नौकरी के लिए फॉर्म भर सकते हैं।  फॉर्म भरने का शुल्क भी काफी कम है कोई भी मात्र 100  रूपए दे कर रेलवे में नौकरी करने के लिए आवेदन कर सकता है। आईटीआई करने के बाद भी रोज़गार की तलाश में भटक रहे युवाओ के लिए यह अच्छा मौका हैं। 

ऐसे होगा सेलेक्शन

पात्रता रखने वाले आवेदको का चयन उनके आप्लिकेशन के स्क्रीनिंग और स्कूटनी के बाद होगा। ख़ास बात ये है की फॉर्म भरने क बाद किसी भी तरह की लिखित परीक्षा या फिर वाइवा  नहीं होगा।  सिर्फ 10 वी और आईटीआई में मिले अंको क आधार पर मैरिट लिस्ट तैयार होगी और उसी के अनुसार नौकरी दी जाएगी। 


Tags:    

Similar News