रक्षा मंत्रालय पचमढ़ी कॅन्टोन्मेंट बोर्ड में निकली वैकेंसी, ₹177500 होगी सैलरी, फटाफट से करें चेक
Pachmarhi Cantonment Board Recruitment 2022: रक्षा मंत्रालय पचमढ़ी कॅन्टोन्मेंट बोर्ड में रेजिडेंट मेडिकल आर्फिसर की होगी भर्ती
Pachmarhi Cantonment Board Vacancy 2022: रक्षा मंत्रालय पचमढ़ी कॅन्टोन्मेंट बोर्ड के द्वारा रेजिडेंट मेडिकल आर्फिसर की भर्ती की जा रही है। इसके लिए योग्यता रखने वाले युवा अपना आवेदन फार्म तय डेट तक भर सकते है। इसके लिए रक्षा मंत्रालय रक्षा मंत्रालय पचमढ़ी कॅन्टोन्मेंट बोर्ड वेबसाइट पर विस्तार से जानकारी दी गई और युवा उसमें पूरी जानकारी ले सकते है।
इस तरह की है शर्ते
रक्षा मंत्रालय पंचमढ़ी केन्टोमेंट बोर्ड में रेजिडेंट मेडिकल आर्फिसर पद के लिए मान्यता प्राप्त कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त युवक-युवती आवेदन कर सकते है।
इस पद के लिए जो वेतन निर्धारित की गई है उसके तहत 56100 से 177500 रूपये वेतन एवं एमपी सरकार के नियमानुसार भत्ता दिया जाएगा।
पात्रता रखने वाले आवेदक 500 रूपये शुल्क के साथ ऑनलाइन अपना आवेदन फार्म भर सकते है।
आवेदन फार्म भरने वाले अभ्यार्थी की आयु 23 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
आवेदक का साक्षात्कार लिया जाएगा और उसके आधार पर चयन किया जाएगा।
ऑनलाइन अपना आवेदन फार्म आप विभाग की वेबसाइट में जाकर भर सकते है।