Online Advertisement: ये कंपनी दे रही है पकौड़ी खाने के लिए 1 लाख रुपये सैलरी, ऐसे करे अप्लाई
फिश फिंगर कंपनी BirdsEye पकौड़ी खाने के लिए 1 लाख रूपए की सैलरी दे रही है.
नई दिल्ली. हर किसी का सपना होता है की वो ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाए. लेकिन सभी के सपने पूरे हो जरूरी तो नहीं है. बता दे की एक कंपनी पकौड़ी खाने के लिए 1 लाख रूपए सैलरी दे रही है. जी हाँ ये बिलकुल सत्य है. अच्छी सैलरी पाने के लिए लोग काफी मेहनत करते है.अगर आपको भी पकौड़ी खाने के 1 लाख रूपए सैलरी मिले तो आप बिन सोचे इस जॉब के लिए हां बोल देंगे. बता दे की जो सैलरी आपको ऑफर दे रही है वो यूके की एक फूड कंपनी है. जॉब करने वालो के लिए इस कंपनी ने ऑनलाइन एडवरटाइजमेंट (online advertisement) निकाला है.
ऐसे करना होगा काम
हम जिस कंपनी की बात कर रहे है उसका नाम है फिश फिंगर कंपनी BirdsEye जो UK की फेमस कंपनी है. इस कंपनी ने जॉब के लिए ऑफर निकाला है. इस कंपनी का कहना है वो उस व्यक्ति की तलाश में है जो जो चिकन परफेक्ट टेस्ट को और अच्छा कर सके. कंपनी का कहना है की वो अपनी कंपनी को सबसे ज्यादा फेमस करना चाहते है. और किसी भी तरह का कोई रिस्क नहीं लेना चाहते है. जो व्यक्ति इस कंपनी की डिटेल को पढ़कर और जॉब में फिट बैठता है उसे कंपनी चीफ डिप्पिंग ऑफिसर (Birds Eye Chief Dipping Officer) का पोस्ट दिया जाएगा.
ऐसे करना होगा अप्लाई
जो व्यक्ति इस कंपनी में काम करना चाहता है वो इस https://www.birdseye.co.uk/ पर आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा आप birdseyeHR@chiefdippingofficer.co.uk पर एक 250 शब्दों का लेटर भेज कर बता सकते हैं कि आपको इस जॉब पर क्यों रखा जाए? अगर आपका जवाब कंपनी को पसंद आया तो आपको ये जॉब मिल जाएगी.