CUET 2023: एनटीए ने घोषित की सीयूईटी 2023 की तिथियां, कब से होंगी परीक्षाएं जान लें

CUET 2023: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने वर्ष 2023-24 का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। वर्ष 2023 की कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) 21 मई से प्रारंभ होकर 31 मई तक चलेंगी।

Update: 2022-12-16 07:19 GMT

CUET 2023: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने वर्ष 2023-24 का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। नए वर्ष में होने वाली विभिन्न बड़ी प्रवेश परीक्षाओं की तारीखें घोषित कर दी गई हैं। वर्ष 2023 की कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) 21 मई से प्रारंभ होकर 31 मई तक चलेंगी।

सीयूईटी के लिए कैसे करें आवेदन

सीयूईटी 2023 के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा एप्लीकेशन प्रोसेस भी जल्द ही शुरू की जाएगी। आवेदन लिंक एक्टिव होने के बाद अभ्यर्थियों को सीयूईटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। अभी इस बारे में कोई घोषणा नहीं की गई है। लेकिन ऐसी संभावना जताई जा रही है कि सीयूईटी के लिए आवेदन फरवरी माह में प्रारंभ किए जा सकते हैं। सीयूईटी परीक्षा के जरिए विभिन्न यूजी और इंटीग्रेटेड पीजी प्रोग्राम में अभ्यर्थियों का चयन होता है।

सीयूईटी 2023 का सिलेबस

वर्ष 2023-24 का एकेडमिक कैलेण्डर जो एनटीए द्वारा जारी किया गया है उसके अनुसार सीयूईटी 2023 परीक्षा 21 से 31 मई के मध्य आयोजित किया जाना है। वहीं परीक्षा की तारीखें जो रिजर्व की गई हैं वह 1 से 7 जून हैं। इसका सिलेबस एनसीईआरटी क्लास 12वीं पर आधारित होता है। अभ्यर्थी किसी खास सब्जेक्ट जैसे गणित, इकोनॉमिक्स, बिजनेस, कैमिस्ट्री आदि का सिलेबस चेक करने के लिए सीयूईटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

सीयूईटी के लिए कमेटी गठित

सीयूईटी की वर्ष 2022 की परीक्षा में तकनीकी गड़बड़ियां सामने आई थीं। टेस्ट के दौरान तकनीकी गड़बड़ियों को रोकने की मंशा से राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा इस बार दो एक्सपर्ट कमेटी का भी गठन किया गया है। बताया गया है कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा गठित एक कमेटी यह देखेगी कि जेईई मेन, सीयूईटी और नीट का एनुअल शेड्यूल कैसे तय किया जाए कि वह अन्य आयोगित होने वाली परीक्षा तारीखों के साथ वह क्लैश न हो। जबकि एग्जाम सेंटर्स के इंफ्रास्ट्रक्चर का रिव्यू दूसरी कमेटी के जिम्मे रहेगा।

Tags:    

Similar News