NEET PG 2023: अब तय समय पर 5 मार्च को होंगे एग्जाम, स्थगित करने संबंधित याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज
NEET PG 2023: सुप्रीम कोर्ट में नीट पीजी 2023 स्थगित करने के लिए दायर की याचिका को खारिज कर दिया गया है। जिसके चलते अब यह परीक्षा अपने निर्धारित समय पर ही कराई जाएगी।
NEET PG 2023: सुप्रीम कोर्ट में नीट पीजी 2023 स्थगित करने के लिए दायर की याचिका को खारिज कर दिया गया है। जिसके चलते अब यह परीक्षा अपने निर्धारित समय पर ही कराई जाएगी। मेडिकल कॉलेज के पीजी प्रोग्राम में प्रवेश के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (एनबीई) द्वारा आयोजित कराई जाने वाली इस परीक्षा के लिए 2 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। इस वर्ष नीट पीजी परीक्षा 5 मार्च को होगी।
सुप्रीम कोर्ट ने मांग की खारिज
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन द्वारा आयोजित कराई जाने वाली नीट पीजी परीक्षा को टालने की मांग परीक्षा में बैठने वाले छात्रों द्वारा की जा रही थी। इस परीक्षा का आयोजन आगामी 5 मार्च को किया जाना है। छात्रों द्वारा यह परीक्षा दो से तीन महीने आगे बढ़ाने की मांग कर रहे थे। किंतु अब सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस मांग को खारिज कर दिया गया है। जिससे नीट पीजी परीक्षा अब अपने निर्धारित समय पर ही कराई जाएगी।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगी काउंसलिंग
एएसजी ऐश्वर्या भाटी ने दो जजों की बेंच को बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही छात्रों की काउंसलिंग कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में हमारे टेक्नोलॉजी पार्टनर के पास परीक्षा कराने के लिए कोई तारीख उपलब्ध नहीं है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन की ओर से एएसजी ऐश्वर्या भाटी कोर्ट में पैरवी कर रही हैं।
पूर्व में टल गई थी सुनवाई
इसके पूर्व भी नीट पीजी 2023 को स्थगित किए जाने की मांग संबंधी याचिका पर सुनवाई की गई थी। मामले की सुनवाई कर रहीं उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति एस रवीन्द्र भट्ट और न्यायमूर्ति दीपांकर दत्त की खंडपीठ ने नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेस को निर्देश दिए थे कि मांगी गई सूचनाओं और अभ्यर्थियों के समाधान के साथ अपना पक्ष रखें। जिसके बाद मामले की सुनवाई को 27 फरवरी तक के लिए टाल दिया गया था।