UP पुलिस में 52000 कांस्टेबल भर्ती के लिए जल्द आएगा नोटिफिकेशन, आयु सीमा और योग्यता फटाफट जान लें
UP Police Constable Recruitment 2023: उत्तरप्रदेश पुलिस में कॉन्स्टेबल पद पर जल्द बंपर भर्तियां की जाएंगी। यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नत बोर्ड UPRPB की ओर से 52000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जल्द जारी होगा।
UP Police Constable Bharti 2023 Notification Kab Ayega: उत्तरप्रदेश पुलिस में कॉन्स्टेबल पद पर जल्द बंपर भर्तियां की जाएंगी। यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नत बोर्ड UPRPB की ओर से 52000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जल्द जारी होगा। राज्य सरकार की ओर से इस भर्ती के लिए तैयारियां कर ली गई हैं। इस वैकेंसी को लेकर नोटिफिकेशन जुलाई माह में जारी होने वाला था किंतु अब तक इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
UP Police Constable Recruitment:
यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद पर भर्ती जल्द जारी की जाएगी। जिसमें अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों को UPPRPB की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यूपी पुलिस में वर्ष 2018 के बाद से कॉन्स्टेबल भर्ती नहीं हुई है। ऐसे में इस वैकेंसी का अभ्यर्थियों द्वारा बेसब्री के साथ इंतजार किया जा रहा है। जब इसके लिए नोटिफिकेशन जारी होगा तब अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। यूपी UP Police Constable Recruitment में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी यह जान लें कि उनके पास क्या योग्यता होनी चाहिए, इसके साथ ही वैकेंसी संबंधित अन्य आवश्यक जानकारियां यहां पर प्रदान की जा रही हैं।
UP Police Constable Educational Qualification:
उत्तरप्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास यह योग्यता होनी आवश्यक हैं। उन्हें कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थियों के आयु सीमा की बात की जाए तो इस वैकेंसी के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। जबकि अधिकतम आयु सीमा 22 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इस वैकेंसी के लिए आरक्षण के दायरे में आने वाले अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी प्रदान की जाती है।
UP Police Constable Slection Process:
यूपी कॉन्स्टेबल वैकेंसी में अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के माध्यम से किया जाता है। लिखित एग्जाम में सिलेक्ट होने वाले अभ्यर्थियों को फिजिकल एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी UP Police PET में शामिल होना पड़ेगा। फिजिकल टेस्ट में सिलेक्ट होने वाले अभ्यर्थियों का ही मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज सत्यापन राउंड का आयोजन होता है।
UP Police Constable Exam:
उत्तरप्रदेश पुलिस में कॉन्स्टेबल के लिए प्रारंभिक चरण एक लिखित परीक्षा से होगा। यह परीक्षा जनरल अवेयरनेस, रीजनिंग, न्यूमेरिकल एबिलिटी और जनरल नॉलेज जैसे क्षेत्रों में उम्मीदवारों के ज्ञान का आंकलन करती है। परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन किया जा सकता है। एग्जाम में बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) शामिल होंगे। सभी फाइनल परीक्षाओं के बाद ही बोर्ड की ओर से फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाती है।