Indian Air Force Recruitment 2023: अग्निवीर वायु के पदों पर भर्ती के लिए नोटिस जारी, 17 मार्च से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

Indian Air Force Recruitment 2023: इंडियन एयरफोर्स (आईएएफ) ने वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यहां अग्निवीर वायु पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं।;

Update: 2023-02-26 08:11 GMT

Indian Air Force Recruitment 2023: इंडियन एयरफोर्स (आईएएफ) ने वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यहां अग्निवीर वायु पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं। जिसमें शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। अग्निवीर वायु पदों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 17 मार्च से प्रारंभ की जाएगी। अभ्यर्थी 31 मार्च तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे।

अग्निवीर वायु वैकेंसी क्वालिफिकेशन

इस वैकेंसी के लिए साइंस सब्जेक्ट्स के अभ्यर्थी मैथ्स, फिजिक्स और अंग्रेजी के साथ कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। 12वीं कक्षा में कम से कम 50 फीसदी नंबर होना अनिवार्य है। ओवरऑल सभी विषय मिलाकर भी कम से कम 50 फीसदी नंबर होना जरूरी है। वहीं बिना साइंस सब्जेक्ट्स के पढ़ाई करने वाले अभ्यर्थियों के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से अंग्रेजी में 50 फीसदी अंक और ओवरऑल भी कम से कम 50 प्रतिशत अंक के साथ हायर सेकेण्ड्री उत्तीर्ण होना आवश्यक है। जिन युवाओं द्वारा किसी सरकारी मान्यता प्राप्त पॉलीटेक्निक इंस्टीट्यूट से मैकेनिकल, ऑटोमोबाइल, कम्प्यूटर साइंस, इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी या इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रानिक्स में तीन वर्ष का डिप्लोमा इंजीनियरिंग किया हो वह भी इस वैकेंसी के लिए अपना आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही दो वर्षीय वोकेशनल कोर्स करने वाले अभ्यर्थी भी इसमें शामिल हो सकते हैं।

अग्निवीर वायु वैकेंसी एज लिमिट

अग्निवीर वायु वैकेंसी के लिए युवाओं की न्यूनतम आयु सीमा 17 वर्ष 5 महीने से कम नहीं होनी चाहिए। जबकि इसके लिए अधिकतम आयु सीमा 21 वर्ष निर्धारित की गई है। आवेदन करने के बाद अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा ली जाएगी। जिसके लिए एडमिड कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले जारी होंगे।

अग्निवीर वायु वैकेंसी आवेदन प्रक्रिया

इंडियन एयरफोर्स की अग्निवीर वायु वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाना होगा जहां पर वह अपना ऑनलाइन आवेदन सकेंगे। हालांकि इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया प्रारंभ नहीं हुई है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 17 मार्च से प्रारंभ होकर 31 मार्च तक चलेगी तब इस वैकेंसी के लिए आवेदन किया जा सकेगा। आवेदन करने के दौरान अभ्यर्थियों को ऑनलाइन शुल्क का भी भुगतान करना होगा। सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को यह शुल्क 250 रुपए देना होगा। जबकि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थियों के लिए भी इतनी ही फीस निर्धारित की गई है। नोटिफिकेशन में यह भी उल्लेख किया गया है वायुसेना में भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 20 मई को किया जाएगा।

Tags:    

Similar News