New Syllabus Of madhya Pradesh Patwari Exam: मध्य प्रदेश पटवारी परीक्षा का नया सिलेबस देखें

New Syllabus Of Madhya Pradesh Patwari Exam 2022: एमपी पटवारी परीक्षा का नया पाठ्यक्रम

Update: 2023-01-20 07:03 GMT

MP Patwari Pariksha Ka Naya Syllabus: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा समूह-2 उपसमूह-4 के तहत सहायक समपरीक्षक, सहायक जनसम्पर्क  अधिकारी, सहायक नगर निवेक्षक, सहायक राजस्व अधिकारी, सहायक अग्निशामक अधिकारी, सहित भू अभलेख, राजस्व विभाग के तहत आने वाले पटवारी पद की भारतियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. भले ही पद अलग-अलग हैं मगर इन सभी पदों की परीक्षा का पैटर्न और प्रश्नपत्र सहित पाठ्यक्रम एक जैसा है. मध्य प्रदेश पटवारी परीक्षा का नया सिलेबस भी जारी हुआ है. जो पिछली परीक्षा से अलग है. 

एमपी पटवारी परीक्षा 2022 का नया पाठ्यक्रम 

MP Patwari Exam 2022 New Syllabus: MPESB ने इस बार परीक्षा के पाठ्यक्रम में बदलाव किए हैं. पटवारी सहित अन्य पदों के लिए आवेदन करने वालों को एक ही तरह के सिलेबस को फॉलो करना है. पटवारी भर्ती परीक्षा टोटल 200 अंको की होगी जिसमे 8 अलग-अलग विषयों से जुड़े 25-25 प्रश्न पूछे जाएंगे 

मध्य प्रदेश पटवारी परीक्षा 2022 के विषय 

Subjects of Madhya Pradesh Patwari Exam 2022: पटवारी परीक्षा के विषयों को 2 भागों में बांटा गया है. पहला A और दूसरा B 

  • 100 अंको के भाग A के विषय सामान्यविज्ञान, सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी और सामान्य गणित है 
  • 100 अंकों के भाग B के विषय में सामान्य ज्ञान एवं अभिरुचि, सामान्य कम्प्यूटर ज्ञान, सामान्य तार्किक योग्यता और सामान्य प्रबंधन है 

पिछले पटवारी एग्जाम में पंचायती राज सब्जेट था जिसका स्थान सामान्य प्रबंधन ने ले लिया है. जबकि पिछली बार सामान्य हिंदी नहीं थी जो इस बार है. पिछली बार मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान भी सिलेबस का हिस्सा था मगर इस  बार सिर्फ सामान्य ज्ञान को शामिल किया गया है. जिसमे MP GK और MP Current Affairs के प्रश्न भी पूछे जाएंगे 

मध्य प्रदेश पटवारी परीक्षा 2022 की किताबें 

Madhya Pradesh Patwari Exam 2022 Books: पटवारी या अन्य पदों की भर्ती के लिए कुल 9 तरह की किताबों को पढ़ना होगा 

  1. सामान्य गणित 
  2. सामान्य विज्ञान
  3. सामान्य अंग्रेजी 
  4. सामान्य हिंदी 
  5. सामान्य कम्प्यूटर 
  6. सामान्य प्रबंधन 
  7. सामान्य ज्ञान 
  8. सामान्य अभिरुचि 
  9. करंट अफेयर्स 



Tags:    

Similar News