MPPSC ने प्रिंसिपल सहित 181 पदों पर निकाली वैकेंसी, कब तक कर सकेंगे आवेदन जान लें

MPPSC Recruitment 2023: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने प्रदेश में तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग में एपीपीएससी के प्रिंसिपल और डिप्टी डायरेक्टर की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।

Update: 2023-04-01 09:06 GMT

MPPSC Recruitment 2023: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने प्रदेश में तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग में एपीपीएससी के प्रिंसिपल और डिप्टी डायरेक्टर की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके लिए अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट https://mppsc.mp.gov.in/ पर जाकर कर सकते हैं। इस वैकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया 3 अप्रैल से प्रारंभ की जाएगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 मई निर्धारित की गई है।

एमपीपीएससी वैकेंसी डिटेल्स

एमपीपीएससी ने प्रिंसिपल और डिप्टी डायरेक्टर की भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं। यहां कुल 181 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है। जिसमें प्रिंसिपल क्लास फर्स्ट के 29 पद, प्रिंसिपल क्लास सेकंड के 96 पद शामिल हैं। जबकि डिप्टी डायरेक्टर के 8 पद, असिस्टेंट डायरेक्टर (तकनीकी) के 48 पदों के लिए अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते हैं।

एमपीपीएससी वैकेंसी एज लिमिट

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा प्रदेश में तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग में निकाली गई वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की यह आयु सीमा होनी चाहिए। प्रिंसिपल पद के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। जबकि अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में शासन के नियमानुसार छूट भी प्रदान की जाएगी।

एमपीपीएससी वैकेंसी अप्लीकेशन प्रोसेस

इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले एमपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट https://mppsc.mp.gov.in/ पर जाना होगा। जहां होम पेज पर अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें। प्रिंसिपल के विभिन्न आवेदन लिंक पर जाएं। यहां पर समस्त आवश्यक जानकारियां भरने के बाद फीस जमा करते हुए आवेदन को सबमिट कर दें। इस दौरान यदि अभ्यर्थी चाहे तो आवश्यकता अनुसार इसका प्रिंट आउट भी निकालकर अपने पास रख सकता है।

एमपीपीएससी वैकेंसी सिलेक्शन प्रोसेस

एमपीपीएससी में प्रिंसिपल और डिप्टी डायरेक्टर सहित विभिन्न पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 3 अप्रैल से प्रारंभ की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 2 मई तक संचालित होगी। इस वैकेंसी में अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

Tags:    

Similar News