MPPSC: एमपी के युवाओ को नौकरी का मौका, 576 पदों पर निकली भर्ती

MPPSC: एमपीईबी और पीएससी के पदों पर भर्ती की जाएगी.;

Update: 2022-02-14 15:20 GMT

Rewa Riyasat News: नौकरी की तलाश कर रहें युवाओं को अच्छा मौका मिलन जा रहा है। दरअसल एमपीईबी और पीएससी के पदों पर जल्द ही भर्ती की जाएगी। खबरों के तहत उपयंत्री के 1955 पदों पर संयुक्त भर्ती परीक्षा एमपीईबी आयोजित करेगा। इन पदों पर पहले 3 वर्षों के लिए संविदा नियुक्ति दी जाएगी। उसके बाद प्रदर्शन के आधार पर उन कर्मचारियों को परमानेंट किया जाएगा। वही सहायक यंत्री के 576 पदों पर एमपीपीएसी से भर्ती की जाएगी। इसके लिए विभाग से जानकारी भी मांगी गई है।

कैबिनेट ने दी मंजूरी

जानकारी के तहत एमपी में सहायक यंत्री के काफी पद खाली है। जिसमें से शिवराज कैबिनेट द्वारा 576 पदों पर भर्ती करने पर सहमति दी गई है। सरकार के इस निणर्य के बाद वर्षो से सरकारी विभाग में इंजीनियरिंग की नौकरी करने का सपना देखने वाले युवाओं को अच्छा मौका मिलेगा।

आयोग कराएगा परीक्षा

अब मध्य प्रदेश में इंजीनियरों के रिक्त पदों की भर्ती परीक्षा मध्य प्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा करवाई जाएगी। इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने सभी विभागों से प्रस्ताव मांगे हैं ताकि रिक्त पदों की जानकारी आयोग को एक साथ भेजी जा सके।

Tags:    

Similar News