MP Government Jobs: कोर्ट में निकली वैंकेसी, जल्दी से करे आवेदन
एमपी के न्यायालयों में निकली वैंकेसी में आवेदन फार्म भरने का मौका;
MP Government Jobs: एमपी के न्यायालयों में विभिन्न पदो में भर्ती की जा रही है और आवेदन करने के लिए जो डेट तय थी उसे बढ़ा दिया गया है। जिससे ज्यादा-से-ज्यादा लोग आवेदन करके नौकरी का मौका पा सकें। खबरों के तहत अब न्यायालयों में निकली वैंकेसी के लिए 17 तक आवेदन फार्म भर सकते है।
दरअसल मध्य प्रदेश हाई कोर्ट द्वारा विभिन्न जिलों में संचालित न्यायालयों में स्टेनोग्राफर, ऑफिस असिस्टेंट और अन्य पदों पर भर्ती प्रक्रिया कर रहा है।
12 नवंबर को निकली गई थी वैकेंसी
दरअसल 12 नवंबर को मध्यप्रदेश के जिला एवं सत्र न्यायालयों में स्टेनोग्राफर ग्रेड-2, स्टेनोग्राफर ग्रेड-3, स्टेनोग्राफर ग्रेड-3 (कोर्ट मैनेजर स्टाफ), सहायक ग्रेड-3 एवं सहायक ग्रेड-3 के पदों की भर्ती-नियुक्ति हेतु विज्ञापन 2021 प्रकाशित किया गया था, उक्त विज्ञापन में दर्शित "महत्वपूर्ण बिन्दु" की कंडिका क्रमांक-3 को विलोपित किया जाकर उसके स्थान पर निम्नानुसार नवीन कंडिका प्रतिस्थापित की जाती है।
जिसके तहत अभ्यर्थी के पास एक से अधिक पदों की शैक्षणिक अर्हता है तो वह चयन किये गये ग्रुप के अतिरिक्त किसी अन्य ग्रुप के लिए भी 17.02.2022 तक ऑनलाईन आवेदन कर सकता है।
पूर्व आवेदकों को भी मौका
खबरों के तहत जो आवेदक पूर्व में ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं, उनके लिये 15 से 17 फरवरी तक, पृथक से लिंक उच्च न्यायालय की वेबसाईट पर उपलब्ध करवाई जायेगी, जिसके माध्यम से इच्छुक अभ्यर्थी लॉग-इन कर आवेदित ग्रुप के अतिरिक्त शैक्षणिक अर्हता अनुसार अन्य ग्रुप के लिए भी आवेदन कर सकेंगे।