KVS Recruitment 2022: केवीएस में निकली बंपर भर्ती, जानें योग्यता, पद और आवेदन की प्रक्रिया
KVS Recruitment 2022: केन्द्रीय विद्यालय संगठन KVSने विभिन्न पदों के लिए बंपर भर्ती निकाली है। केवीएस द्वारा उम्मीदवारों से पीजीटी, टीजीटी, प्रिंसिपल सहित अन्य पदों पर भर्ती की जानी है जिसके लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 16 नवंबर निर्धारित की गई है।;
KVS Bharti 2022: केन्द्रीय विद्यालय संगठन KVSने विभिन्न पदों के लिए बंपर भर्ती निकाली है। केवीएस द्वारा उम्मीदवारों से पीजीटी, टीजीटी, प्रिंसिपल सहित अन्य पदों पर भर्ती की जानी है जिसके लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 16 नवंबर निर्धारित की गई है। बताया गया है कि इन पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती लिमिटेड डिपार्टमेंटल कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन LDCE के माध्यम से की जाएगी।
केवीएस भर्ती 2022 के लिए आवेदन कैसे करें
How to apply for KVS Recruitment 2022: केन्द्रीय विद्यालय संगठन द्वारा विभिन्न पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं। अभ्यर्थी अपना आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। आवेदन की लिंक क्षेत्रीय स्कूल या कार्यालय के अधिकारी को उपलब्ध करा दी जाएगी। जानकारी के अनुसार उक्त पदो ंके लिए परीक्षा का आयोजन सीबीटी मोड पर किया जाएगा। परीक्षा की तिथि और एडमिट कार्ड की जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से अभ्यर्थियों को दी जाएगी।
केन्द्रीय विद्यालय संगठन भर्ती के पद
केन्द्रीय विद्यालय संगठन ने अभ्यर्थियों से जिन पदों के लिए आवेदन मंगाए हैं उनमें प्रिंसिपल के लिए 278 पद, वाइस प्रिंसिपल के लिए 116, पीजीटी के लिए 1200, सेक्शन ऑपफीसर के 22, फाइनेंस ऑफीसर के 7 पद शामिल हैं। जबकि टीजीटी के लिए 2154 और हेड मास्टर के लिए 237 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। इन सभी रिक्त पदों के लिए योग्य अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 16 नवंबर रखी गई है। इसके पश्चात आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
केवीएस भर्ती के लिए योग्यता
Eligibility Criteria for KVS Recruitment: केन्द्रीय विद्यालय संगठन KVS द्वारा अभ्यर्थियों से कई रिक्त पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं अब जानते हैं कि इन पदों के क्या योग्यता होना आवश्यक है। कौन अभ्यर्थी इनके लिए पात्र हो सकते हैं। केन्द्रीय विद्यालय संगठन KVS से मिली जानकारी के अनुसार पीजीटी पद के लिए अभ्यर्थी को बीएड के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन होना आवश्यक है। जबकि टीजीटी पद के लिए बीएड के साथ ग्रेजुएशन होना जरूरी है। वहीं प्रिंसिपल के लिए बीएड और मास्टर डिग्री के साथ 8 वर्ष की नियमित सेवा होनी चाहिए। वाइस प्रिंसिपल के लिए बीएड पीजीटी के साथ 5 वर्ष की नियमित सेवा होनी चाहिए। जबकि सेक्शन ऑफीसर के लिए ग्रेजुएशन के साथ चार वर्ष की नियमित सेवा वाले अभ्यर्थी ही पात्र होंगे। फाइनेंस ऑफीसर पद के लिए चार वर्ष की नियमित सेवा आवश्यक है। वहीं हेडमास्टर पद के लिए अभ्यर्थियों को पीआरटी के साथ 5 वर्ष का अनुभव रखना जरूरी है।