MPPSC Recruitment 2023: लाइब्रेरियन के 255 पदों पर निकली वैकेंसी, योग्यता व सैलरी फटाफट जान लें

MPPSC Recruitment 2023: शिक्षा विभाग में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग में लाइब्रेरियन के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है।

Update: 2023-05-15 07:12 GMT

MPPSC Recruitment 2023: शिक्षा विभाग में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग में लाइब्रेरियन के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। जिसके लिए अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.mppsc.nic.in पर जाना होगा। इस वैकेंसी में अभ्यर्थियों का चयन रिटन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 मई निर्धारित की गई है।

एमपीपीएससी वैकेंसी डिटेल्स

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार लाइब्रेरियन के कुल 255 पदों पर अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं। योग्य अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते हैं। कुल वैकेंसी में यूआर के लिए 57 पद, अनुसूचित जाति के लिए 24 पद, अनुसूचित जनजाति के लिए 97 पद हैं। जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए 56 पद और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 21 पद हैं।

एमपीपीएससी वैकेंसी क्वालिफिकेशन

इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास लाइब्रेरी साइंस और इंफॉर्मेशन साइंस में मास्टर डिग्री अथवा इसके समकक्ष डिग्री कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (एनईटी) अथवा विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त परीक्षा जैसे एसएलईटी/एसईटी में उपस्थित होना चाहिए।

लाइब्रेरियन वैकेंसी एज लिमिट व सैलरी

एमपीपीएससी द्वारा लाइब्रेरियन पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं। जिसके लिए 21 से 40 साल तक की उम्र के अभ्यर्थी मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। रिजर्व कैटेगरी के अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु सीमा में छूट भी प्रदान की गई है। उम्मीदवारों का चयन रिटन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। इस वैकेंसी में चयन होने के बाद अभ्यर्थियों को हर महीने 57 हजार रुपए तक सैलरी प्रदान की जाएगी।

एमपीपीएससी वैकेंसी अप्लीकेशन प्रोसेस

लाइब्रेरियन के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट www.mppsc.nic.in पर जाना होगा। जहां होम पेज पर दिए गए अप्लाई ऑनलाइन टैब पर क्लिक करें। यहां लाइब्रेरियन पद के लिए अप्लाई के लिंक पर जाएं। यहां विवरण दर्ज कर आवेदन करें। अब दस्तावेज अपलोड करने के साथ आवेदन शुल्क का भुगतान करते हुए फॉर्म सबमिट कर दें।

एमपीपीएससी वैकेंसी आवेदन शुल्क

ऑनलाइन आवेदन करने के दौरान अभ्यर्थियों को निर्धारित शुल्क का भी भुगतान करना होगा। जनरल कैटेगरी के पुरुष अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर 500 रुपए अदा करने होंगे। जबकि जनरल कैटेगरी की सभी महिलाओं और अनुसूचित जाति, बीसी व ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर 250 रुपए देने होंगे।

Tags:    

Similar News