UIICL Recruitment 2023: यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में निकली वैकेंसी, क्वालिफिकेशन व एज लिमिट फटाफट जान लें

UIICL Recruitment 2023: यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है।;

Update: 2023-08-25 09:54 GMT

UIICL Recruitment 2023: यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने वैकेंसी United India Insurance Company Limited Recruitment के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। इस वैकेंसी के लिए इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (आईबीपीएस) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

UIICL Recruitment 2023 Vacancy Details: 

यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड United India Insurance Company Limited द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक संस्थान में कुल 100 पद भरे जाने हैं। जिनमें कानूनी विशेषज्ञ के 25 पद, लेखा/वित्त विशेषज्ञ के 24 पद, कंपनी सचिव के 3 पद, एक्चुअरिज के 3 पद, डॉक्टर के 20 पद, इंजीनियर्स (सिविल/ऑटोमोबाइल/मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स/ईसीई/कम्प्यूटर विज्ञान/सूचना प्रौद्योगिकी/सूचना विज्ञान) के 22 पद और कृषि विशेषज्ञ के 3 पद के लिए आवेदन किए जा सकते हैं।

UIICL Vacancy 2023 Educational Qualification: 

यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड United India Insurance Company Limited Vacancy 2023 के कुल 100 पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। इस वैकेंसी के लिए अभ्यर्थियों को पद के अनुसार संबंधित विषय से यूजी/पीजी की डिग्री होना अनिवार्य है। यह योग्यता होने पर वह अपना आवेदन कर सकते हैं। इस वैकेंसी में ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 सितम्बर निर्धारित की गई है।

UIICL Recruitment 2023 Age Limit: 

यूआईआईसीएल वैकेंसी 2023 के लिए अभ्यर्थियों की यह आयु होनी चाहिए। उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। जबकि अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि अधिकतम आयु सीमा सीमा में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट भी प्रदान की जाएगी।

UIICL Vacancy 2023 How to Apply: 

यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड UIICL Vacancy द्वारा निकाली गई वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (आईबीपीएस) की ऑफिशियल वेबसाइट https://ibpsonline.ibps.in/uiiclaug23/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन 14 सितम्बर तक किए जा सकेंगे।

UIICL Recruitment 2023 Application Fee: 

इस वैकेंसी UIICL Recruitment के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए शुल्क का भी भुगतान करना होगा। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से ही किया जा सकेगा। उम्मीदवारों को 1000 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 250 रुपए निर्धारित की गई है। इस वैकेंसी में चयन होने के बाद अभ्यर्थियों को 50 हजार 925 रुपए से लेकर 96 हजार 765 रुपए प्रति माह सैलरी प्रदान की जाएगी।

Tags:    

Similar News