SSC MTS, Havaldar Recruitment 2023: एमटीएस व हवलदार के 1558 पदों के लिए निकली वैकेंसी, क्वालिफिकेशन व एज लिमिट फटाफट जान लें

SSC MTS, Havaldar Recruitment 2023: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने मल्टी टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) एग्जाम 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस परीक्षा के माध्यम से 1558 पद भरे जाने हैं।;

Update: 2023-07-01 07:19 GMT

SSC MTS, Havaldar Recruitment 2023: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने मल्टी टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) एग्जाम 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस परीक्षा के माध्यम से 1558 पद भरे जाने हैं। जिसमें शामिल होने के लिए अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 जुलाई निर्धारित की गई है।

SSC MTS, Havaldar Recruitment 2023 Vacancy Details: 

एसएससी द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक परीक्षा के माध्यम से कुल 1558 पदों पर नियुक्ति की जानी है। जिसमें से 1198 एमटीएस (मल्टी टास्किंग स्टाफ) के पद हैं। जबकि 360 पद हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) के शामिल हैं। इस वैकेंसी के लिए इच्छुक अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

SSC MTS, Havaldar Vacancy 2023 Qualification: 

मल्टी-टास्किंग स्टाफ और हवलदार पदों के लिए एग्जाम में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। एसएससी द्वारा जारी नोटिस के अनुसार आयोग एमटीएस और हवलदार पदों के लिए सितम्बर माह में लिखित परीक्षा का आयोजन करेगा। कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एसएससी एमटीएस नोटिफिकेशन 2023 पीडीएफ ssc.nic.in पर अपलोड कर दी गई है।

SSC MTS, Havaldar Recruitment 2023 Age Limit: 

इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। जबकि अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि सीबीआईसी व सीबीएन में हवलदार पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में केन्द्र सरकार के नियमानुसार छूट भी प्रदान की जाएगी।

SSC MTS, Havaldar Vacancy 2023 How to Apply: 

मल्टी-टास्किंग स्टाफ और हवलदार पदों के लिए आवेदन करने हेतु अभ्यर्थियों को एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा। जहां होम पेज पर अप्लाई टैब पर क्लिक करें। अब एसएससी एमटीएस भर्ती 2023 ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें। यहां आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर फीस का भुगतान करें। भरी हुई जानकारी चेक करने के बाद आवेदन सबमिट कर दें। अभ्यर्थी चाहें तो इसका प्रिंट आउट भी निकालकर अपने पास रख सकते हैं।

SSC MTS, Havaldar Recruitment 2023 Application Fee: 

कर्मचारी चयन आयोग की मल्टी टास्किंग एग्जाम 2023 के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए निर्धारित किया गया है। आवेदन शुल्क में एसटी, पीडब्ल्यूडी, भूतपूर्व सैनिक, महिला वर्ग को शुल्क में छूट प्रदान की गई है। इस वैकेंसी में चयन होने के बाद अभ्यर्थियों को हर महीने 18 हजार रुपए से लेकर 22 हजार रुपए तक सैलरी प्रदान की जाएगी।

Tags:    

Similar News