DU Recruitment 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय के मोतीलाल नेहरू कॉलेज में निकली वैकेंसी, पद व योग्यता जान लें
DU Recruitment 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के मोतीलाल नेहरू कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। मोतीलाल नेहरू कॉलेज में कुल 75 पदों पर भर्ती की जानी है।
DU Recruitment 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के मोतीलाल नेहरू कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। मोतीलाल नेहरू कॉलेज में कुल 75 पदों पर भर्ती की जानी है। जिनमें असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए इकोनॉमिक्स, कॉमर्स, अंग्रेजी सहित अन्य विषयों के पद रिक्त बताए गए हैं। जिसके लिए अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2023 निर्धारित की गई है।
डीयू वैकेंसी डिटेल्स
डीयू के मोतीलाल नेहरू कॉलेज में जिन असिस्टेंट प्रोफेसरों के पदों पर भर्ती की जानी है। उनमें कॉमर्स के 12 पद, इकोनॉमिक्स के 6 पद, अंग्रेजी के 15 पद बताए गए हैं। जबकि हिन्दी के 10 पद, इतिहास के 10 पद, गणित के 4 पद, पॉलिटिकल साइंस के 15 पद रिक्त हैं। वहीं फिजिकल एजुकेशन के 1, एनवायरमेंटल साइंस के 1 और संस्कृत के 1 पदों पर अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते हैं।
डीयू वैकेंसी योग्यता
दिल्ली विश्वविद्यालय अंतर्गत मोतीलाल नेहरू कॉलेज में निकली वैकेंसी के लिए अभ्यर्थियों के पास संबंधित विषय में कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ पीजी की डिग्री होनी अनिवार्य है। इसके साथ ही यूजीसी नेट परीक्षा भी उत्तीर्ण होना अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक किया गया है।
डीयू वैकेंसी सैलरी
मोतीलाल नेहरू कॉलेज के लिए अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है। इन पदों पर चयन होने के बाद अभ्यर्थियों को सातवें केन्द्रीय वेतन आयोग पे मैट्रिक्स के अनुसार 57 हजार 700 रुपए मासिक वेतन देय किया जाएगा। असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए आवेदन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन दिल्ली विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 10 जनवरी तक कर सकते हैं।