University Recruitment 2023: विश्वविद्यालय में विभिन्न पदों पर वैकेंसी, क्वालिफिकेशन व सैलरी फटाफट जान लें

University Recruitment 2023: जम्मू विश्वविद्यालय ने वैकेंसी निकाली है। नोटिफिकेशन के मुताबिक यहां कुल 180 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है।

Update: 2023-07-09 07:20 GMT

University Recruitment 2023: विश्वविद्यालय द्वारा वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यह वैकेंसी जम्मू विश्वविद्यालय ने निकाली है। नोटिफिकेशन के मुताबिक यहां कुल 180 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट jammuuniversity.ac.in पर जाना होगा। इस वैकेंसी में आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई निर्धारित की गई है।

Jammu University Recruitment 2023 Vacancy Details: 

जम्मू विश्वविद्यालय ने एक भर्ती Jammu University Recruitment 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है जिसके अनुसार विश्वविद्यालय में कुल 180 पदों पर भर्ती की जानी है। यह भर्ती प्रोफेसर, असिस्टेंट डायरेक्टर सहित अन्य पदों पर की जाएगी। उम्मीदवार अपने आवेदन पत्रों को जम्मू विश्वविद्यालय, बाबा साहेब अम्बेडकर रोड, जम्मू तवी (जम्मू एवं कश्मीर)-180006 (भारत) के पते पर भेज दें।

Jammu University Vacancy 2023 Qualification: 

विश्वविद्यालय में निकाली गई वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास योग्यता होनी चाहिए। उन्हें किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित क्षेत्र में एमएससी/एमफिल/नेट/पीएचडी डिग्री के साथ ही वर्क एक्सपीरियंस होना आवश्यक है। इस वैकेंसी में चयन होने के पश्चात अभ्यर्थियों को हर महीने 57 हजार 700 रुपए से लेकर 2 लाख 18 हजार 200 रुपए तक सैलरी प्रदान की जाएगी।

Jammu University Recruitment 2023 How to Apply: 

जम्मू विश्वविद्यालय की वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट jammuuniversity.ac.in पर जाना होगा। जहां होम पेज पर संबंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन के लिंक पर जाएं। यहां लॉग इन कर मांगी गई जानकारियां दर्ज करें। डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने के पश्चात फीस का भुगतान करें। इसके बाद अभ्यर्थी चाहें तो आवेदन पत्र डाउनलोड कर इसका प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख सकते हैं।

Jammu University Recruitment 2023 Selection Process: 

विश्वविद्यालय Jammu University की इस वैकेंसी में ऑनलाइन आवेदन करने के दौरान अभ्यर्थियों को शुल्क भी भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क 1 हजार 770 रुपए निर्धारित किया गया है। इसमें आवेदन करने का मौका 10 जुलाई तक प्रदान किया गया है। अभ्यर्थियों का चयन शॉर्टलिस्टिंग प्रोसेस के आधार पर इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा

Tags:    

Similar News