Eklavya Model Schools Recruitment 2023: एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूलों में निकली वैकेंसी, पद व योग्यता फटाफट जान लें

Eklavya Model Schools Recruitment 2023: एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूलों में विभिन्न पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है। जिसके लिए योग्य अभ्यर्थी अपना अपना आवेदन कर सकते हैं।

Update: 2023-07-25 06:53 GMT

EMRS Recruitment 2023: एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूलों में टीजीटी और हॉस्टल वार्डेन पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है। यहां 6 हजार से अधिक पदों पर अभ्यर्थियों की भर्ती की जानी है। जिसके लिए योग्य अभ्यर्थी अपना अपना आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती ईएमआरएस स्टाफ सेलेक्शन ESSE 2023 के लिए की जाएंगी। टीचिंग व नॉन टीचिंग पदों पर बहाली के लिए परीक्षा का आयोजन NESTS कर रहा है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट emrs.tribal.gov.in पर जाना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अगस्त निर्धारित की गई है।

EMRS Recruitment 2023 Vacancy Details: 

एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूलों Eklavya Model Schools Recruitment 2023 में कुल 6 हजार 329 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। जिनमें टीजीटी की 5660, हॉस्टल वार्डेन पुरुष की 335 और हॉस्टल वार्डेन महिला की 334 वैकेंसी शामिल हैं। टीजीटी के रिक्त पदों में हिंदी के 606, इंग्लिश के 671, मैथ्स के 686, सोशल स्टडीज के 670, साइंस के 678 पदों पर भर्ती की जाएगी। जबकि अन्य पद म्यूजिक, आर्ट, पीईटी मेल, पीईटी फीमेल, लाइब्रेरियन, टीजीटी बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, उड़िया, तेलुगू, उर्दू के हैं।

EMRS Vacancy 2023 Educational Qualification: 

ईएमआरएस Eklavya Model Schools Recruitment में निकली वैकेंसी के लिए अभ्यर्थियों के पास यह योग्यता होनी आवश्यक है। टीजीटी पद के लिए अभ्यर्थियों को संबंधित विषय के साथ ग्रेजुएशन, बीएड एवं सीटीईटी होना चाहिए। जबकि हॉस्टल वार्डेन पद के लिए अभ्यर्थियों को किसी भी विषय से ग्रेजुएशन अथवा रीजनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन ऑफ एनसीईआरटी से चार वर्षीय इंटीग्रेटेड डिग्री कोर्स होना चाहिए।

EMRS Recruitment 2023 Age Limit: 

एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल EMRS Recruitment 2023 में वैकेंसी के लिए आवेदन करने हेतु अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष निर्धारित की गई। हालांकि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी। जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।

EMRS Vacancy 2023 Salary: 

इस वैकेंसी EMRS TGT Recruitment में चयन होने के बाद टीजीटी (इंग्लिश, हिंदी, मैथ्स, साइंस, सोशल स्टडीज, थर्ड लेंग्वेज, लाइब्रेरियन) पदों के लिए अभ्यर्थियों को लेवल 7 के तहत 44900 से 142400 रुपए तक प्रतिमाह सैलरी प्रदान की जाएगी। जबकि अन्य टीजीटी पदों जिनमें म्यूजिक, आर्ट, पीईटी को लेवल 6 के तहत 35400 से 112400 तक सैलरी मिलेगी। वहीं EMRS Hostel Warden Recruitment हॉस्टल वार्डन पदों के लिए लेवल 5 के तहत 29200 से 92300 रुपए प्रति माह सैलरी दी जाएगी।

EMRS Recruitment 2023 How to Apply: 

एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल की निकाली गई वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट emrs.tribal.gov.in पर जाना होगा। जहां 18 अगस्त तक अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने के दौरान अभ्यर्थियों को शुल्क का भी भुगतान करना होगा। टीजीटी पदों हेतु आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 1500 रुपए शुल्क व हॉस्टल वार्डेन पदों हेतु आवेदन शुल्क 1000 रुपए निर्धारित किया गया है।

EMRS Vacancy 2023 Selection Process: 

इस वैकेंसी में आवेदन करने के बाद अभ्यर्थियों को चयन परीक्षा में शामिल होना पड़ेगा। टीजीटी पदों के लिए 180 मिनट और हॉस्टल वार्डेन पद के लिए 150 मिनट की परीक्षा होगी। यह परीक्षा ओएमआर बेस्ड (पेन पेपर) होगा। एडमिट कार्ड जारी होने और परीक्षा की तिथियों का ऐलान बाद में किया जाएगा।

Tags:    

Similar News