BNP Recruitment 2023: देवास बैंक नोट प्रेस में विभिन्न पदों पर निकली वैकेंसी, शैक्षणिक योग्यता व एज लिमिट फटाफट जान लें

BNP Recruitment 2023: युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। बैंक नोट प्रेस देवास में विभिन्न पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है। जिसमें योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते हैं।

Update: 2023-07-30 08:45 GMT

Bank Note Press Dewas Recruitment 2023: युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। बैंक नोट प्रेस देवास में विभिन्न पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है। जिसमें योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट http://bnpdewas.spmcil.com/en/ पर जाना होगा। Bank Note Press Dewas की वैकेंसी में अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन एग्जाम के माध्यम से होगा। ऑनलाइन आवेदन 21 अगस्त 2023 तक किये जा सकते हैं।

Bank Note Press Dewas Vacancy 2023 Details: 

देवास बैंक नोट प्रेस Bank Note Press Dewas Vacancy में कुल 111 पदों पर भर्ती की जानी है। यहां सुपरवाइजर, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट समेत कई पदों के लिए अभ्यर्थियों से मंगाए गए हैं। यहां सुपरवाइजर (प्रिंटिंग) के 8 पद, सुपरवाइजर (कंट्रोल) 3 पद, सुपरवाइजर (इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) 1 पद, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट 4 पद, जूनियर प्रिंटिंग टेक्नीशियन 27 पद, जूनियर कंट्रोल टेक्नीशियन 45 पद, जूनियर टेक्नीशियन (इंक फैक्ट्री अटेंडेंट ऑपरेटर/केमिकल प्लांट) लैबोरेटरी असिस्टेंट (केमिकल प्लांट मशीनिस्ट/मशीनिस्ट ग्राइंडर/इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक) के 15 पद, जूनियर टेक्नीशियन (मैकेनिकल/एयर कंट्रोलिंग) 3 पद, जूनियर टेक्नीशियन इलेक्ट्रिकल/आईटी 4 पद, जूनियर टेक्नीशियन सिविल/एनवायरमेंट के 1 पद के लिए आवेदन किए जा सकते हैं।

Bank Note Press Dewas Bharti 2023 Qualification:

बैंक नोट प्रेस देवास भर्ती Bank Note Press Dewas Bharti 2023 में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास यह योग्यता होनी चाहिए। कैंडिडेट्स को कक्षा 10वीं पास होना चाहिए। इसके साथ ही आईटीआई/डिप्लोमा/बीई/बीटेक होना चाहिए। Bank Note Press Dewas Recruitment में अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

Bank Note Press Dewas Vacancy 2023 Age Limit:

Dewas Bank Note Press Vacancy देवास बैंक नोट प्रेस वैकेंसी के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। जबकि अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है। इस वैकेंसी में आवेदन करने के दौरान अभ्यर्थियों को शुल्क का भी भुगतान करना होगा। अनारक्षित/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी अभ्यर्थियों को 600 रुपए शुल्क देना होगा। जबकि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 200 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।

Bank Note Press Dewas Bharti 2023 How to Apply:

बैंक नोट प्रेस देवास की वैकेंसी के लिए योग्य और इच्छुक कैंडिडेट्स अपना आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को Bank Note Press Dewas की ऑफिशियल वेबसाइट http://bnpdewas.spmcil.com/en/ पर जाना होगा। जहां वह अपना आवेदन कर सकेंगे। Bank Note Press Dewas Recruitment 2023 हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त निर्धारित की गई है।

Bank Note Press Dewas Vacancy 2023 Salary:

Bank Note Press Dewas Bharti में अभ्यर्थियों का चयन होने के बाद पदों के अनुसार अलग-अलग सैलरी प्रदान की जाएगी। सुपरवाइजर (प्रिंटिंग) के लिए 27600-95910 रुपए, सुपरवाइजर (कंट्रोल) 27600-95910 रुपए, सुपरवाइजर (इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) पद के लिए 27600-95910 रुपए प्रति माह सैलरी प्रदान की जाएगी। जबकि जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के लिए 21540-77610 रुपए, जूनियर प्रिंटिंग टेक्नीशियन के लिए 18780-67390 रुपए, जूनियर कंट्रोल टेक्नीशियन के लिए 18780-67390 रुपए, जूनियर टेक्नीशियन (इंक फैक्ट्री अटेंडेंट ऑपरेटर/केमिकल प्लांट) लैबोरेटरी असिस्टेंट (केमिकल प्लांट मशीनिस्ट/मशीनिस्ट ग्राइंडर/इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक) के लिए 18780-67390 रुपए, जूनियर टेक्नीशियन (मैकेनिकल/एयर कंट्रोलिंग) के लिए 18780-67390 रुपए, जूनियर टेक्नीशियन (इलेक्ट्रिकल/आईटी) के लिए 18780-67390 रुपए, जूनियर टेक्नीशियन (सिविल/एनवायरमेंट) 18780-67390 रुपए सैलरी प्रदान की जाएगी।

Tags:    

Similar News