MP Government Jobs: इस सरकारी विभाग में निकली भर्ती, 21 फरवरी तक भर सकते है आवेदन

मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) में नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज Netaji Subhash Chandra Bose Medical College) में विभिन्न पदों के लिए वैकेंसी निकली है।;

Update: 2022-01-25 07:58 GMT

Netaji Subhash Chandra Bose Medical College Recruitment 2022: मध्य प्रदेश के युवाओं को सरकारी विभाग में नौकरी करने का मौका हैं। खबरों के तहत नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज (Netaji Subhash Chandra Bose Medical College) द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर (Assitant Professor) व मेडिकल ऑफिसर (Medical Officer) के पदों पर भर्ती की जा रही है। इसके लिए पात्रता रखने वाले युवक-युवतियां 21 फरवरी 2022 की शाम 5ः00 बजे से पहले अपना आवेदन नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के ऑफिशल वेबसाइट पर भर सकते है।

इन्हे मिलेगा मौका

  • मेडिकल कालेज में निकाली गई वैंकेसी के लिए उन्हे ही पात्रता होगी जो कि मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया, राज्य शासन और नेशनल मेडिकल कमीशन द्वारा निर्धारित पात्रता की पूर्ति करेंगे। प्रोफेसर पलमोनरी मेडिसिन के लिए अनारक्षित के 1 पद, एसोसिएट प्रोफेसर पलमोनरी मेडिसिन में ओबीसी वर्ग के लिए 1 पद और असिस्टेंट प्रोफेसर पलमोनरी मेडिसिन में ओबीसी वर्ग के लिए 1 पद आरक्षित किए गए हैं।
  • इसके अलावा प्रोफेसर रेस्पिरेट्री मेडिसिन में सामान्य वर्ग के लिए एक पद, असिस्टेंट प्रोफेसर रेस्पिरेट्री मेडिसिन में एसटी के लिए 1 पद आरक्षित किया गया है। वहीं असिस्टेंट प्रोफेसर रेडियोडायग्नोसिस में सामान्य वर्ग के लिए एक पद रिजर्व किया गया है।
  • इसके अलावा नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर में एक्सीलेंस इन पलमोनरी मेडिसिन द्वारा मेडिकल ऑफिसर के पद के लिए भी आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह पद ओबीसी के लिए आरक्षित किया गया है।

वेतनमान

इन पदों के लिए वेतनमान 15600-39100रु 5400 सहित एनपीए प्रचलित नियमानुसार लागू होंगे। वही इन पदों के लिए जिन अभ्यर्थियों द्वारा 26 नवंबर 2021 के आमंत्रित आवेदन में आवेदन कर दिया गया है। उन्हें दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी।

Tags:    

Similar News