Jobs In Smartphone Industry In India: मोबाइल निर्माता कंपनियां 1.5 लाख रोजगार देने वाली हैं, जानें किन राज्यों में भर्ती होगी
Jobs In Smartphone Industry In India: भारत में Samsung, Nokia, Apple जैसी कंपनियां 1.5 लाख नौकरियां देने की तैयारी में हैं
Jobs In Mobile Industry In India: भारत टेक्नोलॉजी का हब बनने की तरफ आगे बढ़ रहा है. भारत में बड़ी-बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों के मैनुफैक्चरिंग प्लांट खुल गए हैं. अब कंपनियों को काबिल एम्प्लॉयीज की जरूरत है. रिपोर्ट के मुताबिक भारत में मोबाइल बनाने वाली कंपनियां साल 2023-24 में 1.5 लाख लोगों को नौकरी देने की तैयारी कर रही है. यह सभी कंपनियां इंडिया में अपने बिज़नेस का विस्तार करने के लिए बड़े पैमाने में भर्तियां करने जा रही हैं
मोबाइल कंपनियों में भर्ती
लोगों को रोजगार दिलाने वाली कंपनियां जैसे टीमलीज, रैंडस्टैंड केव्स और सीएल एचआर सर्विस के अनुसार भारत में मोबाइल बनाने वाली कंपनियां बड़ी संख्या में लोगों को नौकरी देने वाली हैं. जो चीन को छोड़कर भारत में अपना बिज़नेस फैलाने की कवायद में लगी है
इन कंपनियों का कहना है कि इस साल यह मोबाइल कंपनियां 1.20 लाख से 1.50 लाख नई नौकरियां पैदा कर सकती हैं. भारत में Samsung, Nokia, Apple, Foxconn, Pegatron, Tata Group, Salcomp, बड़े पैमाने पर भर्तियां कर सकती हैं.
टीमलीज सर्विस के CEO कार्तिक नारायण ने इकोनॉमिक टाइम्स को बताया है कि ज्यादातर मोबाइल ब्रांड और उनके कम्पोनेंट मैन्युफैक्चरिंग और असेम्ब्लिंग पार्टनर्स, जिनके पास पहले से भारत में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट है या वो यूनिट लगाने वाले हैं वहां भर्तियां होंगी।
क्वेस कॉर्प के प्रेसिडेंट लोहित भाटिया ने कहा है कि इस भर्ती का अधिकांश हिस्सा, तिमलनाडु, कर्नाटक और यूपी समेत सिल्ली जैसे क्षेत्रों में होगा। दक्षिण भारत में भी कुछ भर्तियां होंगी।
बेंगलुरु में iPhone की सबसे बड़ी यूनिट बन रही
Apple की कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफक्चरर कम्पनी Foxconn बेंगलुरु में 300 एकड़ जमीन में iPhone बनाने वाला प्लांट स्थापित कर रही है. जो दुनिया की सबसे बड़ी iPhone मैन्युफैक्चरिंग यूनिट होगी। इसमें कंपनी 5741 करोड़ रुपए खर्च करेगी। यहीं पार्ट्स बनेंगे और उन्हें असेम्ब्ल किया जाएगा। जिसके बाद भारत में iPhone की कीमत कम हो जाएगी। इंडस्ट्री स्थापित होगी तो हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा