Job News : बेरोजगार युवको को रेलवे में नौकरी का मौका
पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर जोन में ग्रुप सी और ग्रुप डी के खाली पदों होने वाली भर्तियां के लिये आधिकारिक वेबसाइट आवेदन कर सकते हैं.;
Job News : बेरोजगार युवको को रेलवे में नौकरी का मौका
पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर जोन में ग्रुप सी और ग्रुप डी के खाली पदों होने वाली भर्तियां के लिये आधिकारिक वेबसाइट आवेदन कर सकते हैं.
जानकारी के तहत गोरखपुर जोन में कुल ग्रुप सी और ग्रुप डी के 5196 पद खाली हैं. ग्रुप ’सी’ में 1279 पद, तो ग्रुप ’डी’ में 3917 पद खाली हैं. इनमें गार्ड, क्लर्क, ट्रैकमैन, पॉइंटमैन पदों के लिए वैकेंसी है.
इन पदों के लिए पूर्वोत्तर रेलवे आगामी 15 दिसंबर से भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है. इसके लिए परीक्षाएं जून 2021 तक चलेंगी।
इनमें सर्वाधिक पद
जून तक चलने वाली रेलवे की इन परीक्षाओं में सबसे ज्यादा संरक्षा के पद खाली हैं. इनमें कीमैन, स्टेशन मास्टर, लोको पायलट, ट्रैकमैन, गार्ड, एसएससी और जेई पदों पर भर्तियां होंगी. सर्वाधिक 1548 पद ट्रैक मेंटेनर के हैं.