Indian Navy Vacancy 2022: इंडियन नेवी भर्ती 2022, जानें पद, योग्यता और आवेदन प्रक्रिया
Indian Navy Recruitment 2022: देश सेवा का जज्बा रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। इंडियन नेवी ने ऑफिसर के पदों के लिए भर्ती निकाली है। जिसके लिए उम्मीदवार नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 6 नवम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इंडियन नेवी भर्ती 2022: देश सेवा का जज्बा रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। इंडियन नेवी ने ऑफिसर के पदों के लिए भर्ती निकाली है। जिसके लिए उम्मीदवार नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 6 नवम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जानकारी के अनुसार इंडियन नेवी ने ऑफिसर के लिए कुल 212 पदों पर वैकेंसी निकाली है जिसके लिए अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
इंडियन नेवी में कौन पद हैं रिक्त
Indian Navy Vacancy 2022: इंडियन नेवी में जिन पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं उनमें सामान्य सेवा हाइड्रो कैडर के 56 पद शामिल हैं। जबकि एयर ट्रैफिक कंट्रोलर के लिए 5 पद, नौसेना वायु संचालन अधिकारी के लिए 15 पद, पायलट के 25 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। वहीं लॉजिस्टिक्स के लिए 20 पद, इंजीनियरिंग सामान्य सेवा के 25, इलेक्ट्रिकल सामान्य सेवा के 45, नेवल कंस्ट्रक्टर के लिए 14 पदों के लिए आवेदन किया जा सकता है। सलेक्टेड उम्मीदवारों को 56,100 से 1,10,700 रुपए ग्रेड स्तर-10 तक सैलरी मिलेगी।
इंडियन नेवी भर्ती के लिए आयु सीमा व योग्यता
Age Limit and Qualification for Indian Navy Recruitment: इंडियन नेवी में 212 पदों में भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। बताया गया है कि इंडियन नेवी में शार्ट सर्विस कमीशन अधिकारी के पद पर 18 से 24 वर्ष तक की आयु वाले उम्मीदवार अपना आवेदन भर सकते हैं। जबकि योग्यता के लिए उम्मीदवार को दसवीं और बारहवीं कक्षा में अंग्रेजी में 60 प्रतिशत अंक होना चाहिए। इसके साथ ही किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम्प्यूटर साइंस में बीई, बी टेक, एम टेक, सीएसई, आईटी, साइबर सिक्योरिटी, सिस्टम एडमिन एण्ड नेटवर्किंग, कम्प्यूटर सिस्टम्स एण्ड नेटवर्किंग, डेटा एनालिटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस या एमसीए के साथ सीएस, आईटी में बीसीए, बीएएसी में कम से कम 60 प्रतिशत अंक होना आवश्यक है। पात्र उम्मीदवार 6 नवम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इंडियन नेवी मे नौकरी के लिए आवेदन कैसे करें
How to apply for jobs in Indian Navy: बताया गया है कि इंडियन नेवी में रिक्त पदों के लिए आवेदन करने के लिए सबसे नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर अवलेबल ऑफिसर सेक्शन पर जाएं। अब यहां ऑफिसर के पद पर एप्लाई के लिए क्लिक कर अपना आवेदन पत्र भरें। इसके बाद मांगे गए सभी दस्तावेज की स्कैन कॉपी जमा करते हुए आवेदन भरें। इसके बाद आवेदन शुल्क जमा करना होगा। शुल्क जमा करने के बाद सबमिट पर जाएं और अंत में अपने आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें।