अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में इंडियन आर्मी ने किया बदलाव, अब कैसे होगा चयन जान लें
Agniveer Recruitment 2023 New Selection Process: अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में यदि आप भी शामिल होने की ख्वाहिश रखते हैं तो आपके लिए यह जानना बेहद ही आवश्यक कि इसमें अब आपका चयन कैसे होगा।
अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में यदि आप भी शामिल होने की ख्वाहिश रखते हैं तो आपके लिए यह जानना बेहद ही आवश्यक कि इसमें अब आपका चयन कैसे होगा। अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में इंडियन आर्मी द्वारा बदलाव कर दिया गया है। नई प्रक्रिया के अनुसार इस भर्ती प्रक्रिया में अब जो उम्मीदवार शामिल होना चाहेंगे उनको आनलाइन कामन एंट्रेंस एग्जामिनेशन (सीईई) देना होगा।
अग्निवीर भर्ती सीईई क्वालिफाई करना अनिवार्य
इसके पूर्व अग्निवीर रिक्रूटमेंट प्रक्रिया यह निर्धारित थी। अभ्यर्थियों को पहले फिजिकल फिटनेस टेस्ट देना पड़ता था। जिसके बाद मेडिकल टेस्ट किया जाता था। सबसे आखिर में अभ्यर्थियों को सीईई के लिए क्वालिफाई करना था। किंतु अब जो बदलाव किया गया है उसके अनुसार अग्निवीर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को पहले आनलाइन सीईई परीक्षा क्वालिफाई करना आवश्यक है। इसके बाद अभ्यर्थियों को फिजिकल फिटनेस टेस्ट, मेडिकल टेस्ट प्रक्रिया से गुजरना होगा। जिसके लिए इंडियन आर्मी द्वारा नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।
अग्निवीर भर्ती सीईई एग्जाम डेट
इंडियन आर्मी द्वारा जारी की गई सूचना के अनुसार अग्निवीर भर्ती में अब अभ्यर्थियों को 2023 से नई प्रक्रिया से गुजरना होगा। अग्निवीर भर्ती के लिए पहली आनलाइन सीईई परीक्षा अप्रैल माह में होने जा रही है। बताया गया है कि यह परीक्षा 200 स्थानों पर आयोजित की जाएगी। इसमें शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को आनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। जिसके लिए आवेदन फरवरी के मध्य से खोले जाएंगे।
अग्निवीर भर्ती रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
इंडियन आर्मी द्वारा अग्निवीर भर्ती में बदलाव किए जाने के बाद अब अभ्यर्थियों को पहले सीईई परीक्षा क्वालिफाई करनी होगी। जिसके लिए आवेदन करना होगा। आवेदन की प्रक्रिया फरवरी माह में ही प्रारंभ होगी। एक महीने तक यह प्रक्रिया चलेगी जिसमें अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले इंडियन आर्मी की आफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। जहां जाकर वह अपना रजिस्ट्रेशन करने के बाद आवेदन फार्म भर सकेंगे। सीईई परीक्षा की तैयारी के लिए यहां माक टेस्ट भी उपलब्ध कराए जाते हैं। आफिशियल वेबसाइट में वह माक टेस्ट देकर अपनी तैयारी कर सकते हैं।
अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में क्यों किया बदलाव
अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के दौरान रैलियों में अभ्यर्थियों की अच्छी खासी भीड़ उमड़ पड़ती थी। छोटे शहरों में यह संख्या 5 हजार तो वहीं बड़े शहरों में अभ्यर्थियों की संख्या लाखों में पहुंच जाती थी। जिसको कम करने के लिए इंडियन आर्मी द्वारा यह नई व्यवस्था लागू की गई है। अग्निवीर भर्ती में शामिल होने के लिए पहले सीईई क्वालिफाई करना आवश्यक होगा। जो इसे क्वालिफाई नहीं कर सकेंगे वह भर्ती प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सकेंगे। ऐसे में यह उम्मीद जताई गई है कि इससे अभ्यर्थियों की भीड़ रैलियों में नहीं उमड़ेगी। जिससे प्रशासन को भारी लागत और लाजिस्टिक की व्यवस्था करने से भी मुक्ति मिलेगी।