India Post Recruitment 2021: भारतीय डाक विभाग में निकली बंपर भर्ती, 3400 पदों पर आवेदन शुरू
बेरोजगारों के लिए शानदार मौका भारतीय डाक विभाग (India Post Recruitment 2021) में निकली बंपर भर्ती.
India Post Recruitment 2021: भारतीय डाक विभाग में बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए बंपर भर्ती निकली हैं। 3400 से ज्यादा पदों के लिए आवेदन मांगे गये है। यह भर्ती देश के भारतीय डाक विभाग ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सर्किल के लिए जीडीएस के 3400 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। इसके लिए आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू है। जो भी बेरोजगार भारतीय डाक विभाग में नौकरी करना चाहते हैं वह आवेदन कर सकते हैं।
कहां के लिए है कितने पद
जानकारी के अनुसार आंध्र प्रदेश के लिए 2296 और तेलंगाना सर्किल के लिए 1150 पदों पर भर्ती की जानी है। आवेदन आनलाइन माध्यम से 18 नवम्बर तक लिये जा रहे है। आवेदन करने के लिए लोग भारतीय डाक विभाग के आधिकारी वेबसाइट पर जाकर आवेदन करें।
इन सभी पदो पर आवेदन करने वालों का चयन 10वीं की मेरिट के आधार पर किया जायेगा। इसके लिए कोई भी अगल से लिखित परीक्षा आयोजन नही किया जा रहा है। आवेदन में भरी गई जानकारी सही होनी चाहिए अगर गलत होता है तो आवेदन को निरस्त भी कर दिया जायेगा।
आयु सीमा की जानकारी
जानकारी के अनुसार इन पदों के लिए आयु सीमा निर्धारित की गई हैं। जिसमें तय किया गया है कि आवेदक की आयु 27 जनवरी 2021 से पूर्व 18 से 40 वर्ष तक की होनी चाहिए। आरक्षित उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट नियमानुसार रहेगी। जिसमें ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 3 वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 की छूट दी गई है।